Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020, SRH vs RR : ओपनिंग करते हुए आईपीएल में हमेशा फेल हुए स्टोक्स, गवाही देते ये आकड़ें

IPL 2020, SRH vs RR : ओपनिंग करते हुए आईपीएल में हमेशा फेल हुए स्टोक्स, गवाही देते ये आकड़ें

राजस्थान ने अपनी ओपनिंग जोड़ी में एक बड़ा बदलाव किया और बेन स्टोक्स को जोस बटलर के साथ बल्लेबाजी करने के लिए भेजा।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 11, 2020 18:24 IST
Ben Stokes- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Ben Stokes

कोरोना महामारी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में रविवार को डबल हेडर का पहला व टूर्नामेंट का 26वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिमसें हैदराबाद ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा। ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने अपनी ओपनिंग जोड़ी में एक बड़ा बदलाव किया और बेन स्टोक्स को जोस बटलर के साथ बल्लेबाजी करने के लिए भेजा। हलांकि राजस्थान का ये कदम सही नहीं रहा और स्टोक्स सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने। 

दरअसल, राजस्थान ने स्टोक्स को बल्लेबाजी में समय देने के लिए ओपनिंग करने भेजा मगर वो पारी के दूसरे ओवर में खलील अहमद की दूसरी लेंथ गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए। गेंद ने उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और स्टंप पर जा लगी। इस तरह आईपीएल के इतिहास में दूसरी बार ओपनिंग करने आए बेन स्टोक्स 6 गेंदों में 5 रन बनाकर चलते बने।

ऐसे में स्टोक्स के आईपीएल इतिहास में ओपनिंग की बात करें तो आकड़ें सही नहीं है। इससे पहले वो आईपीएल के साल 2018 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ओपनिंग करने उतरे थे और वो इस मैच में सिर्फ 11 रन बना पाए थे। ऐसे में स्टोक्स के लिए ओपनिंग जैसी जगह एक बार फिर सही साबित नहीं हुई और उन्हें आउट होकर वापस जाना पड़ा। ज्यादातर स्टोक्स मध्यक्रम या फिर लोअर मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और उन्हें मैच फिनिशर के तौर पर जाना जाता है। ( लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए यहाँ क्लिक करें )

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : KKR के हाथों मिली करीबी हार के बाद छलका मैक्सवेल का दर्द, ट्विटर पर लिखी ये बड़ी बात

बता दें कि हैदराबाद की टीम 6 मैचों में तीन जीत और 3 हार लेकर 6 अंकों के साथ पाइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम 6 मैचों में दो जीत और चार हार के साथ चार अंक लेकर 7वें नंबर पर है। इस लिहाज से राजस्थान के लिए इस मैच में जीतना काफी अहम है और उनकी टीम में धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स की भी एंट्री हो गई है। ऐसे में स्टोक्स पर भी सबकी निगाहें होंगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement