Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. SRH vs RCB Dream11 Predictions : डेविड वॉर्नर को नहीं मिली जगह, विराट कोहली करेंगे कप्तानी

SRH vs RCB Dream11 Predictions : डेविड वॉर्नर को नहीं मिली जगह, विराट कोहली करेंगे कप्तानी

इस टीम में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को उनकी पिछली परफॉर्मेंस को देखकर जगह नहीं मिली है, वहीं इस टीम की अगुवाई विराट कोहली करेंगे। आइए देखते हैं कैसी दिखती है ये टीम-

Written by: India TV Sports Desk
Published : September 21, 2020 7:15 IST
SRH vs RCB Dream11 Predictions Fantasy Cricket Tips & Playing 11 Updates David Warner Virat Kohli
Image Source : IPLT20.COM SRH vs RCB Dream11 Predictions Fantasy Cricket Tips & Playing 11 Updates David Warner Virat Kohli

आईपीएल 2020 का तीसरा मुकाबला आज डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है। दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रविवार रात खेले गए रोमांचक मुकाबले में हमारी Dream11 Predictions लगभग-लगभग सही थी, इसलिए आज हम आपके लिए लिए इस धाकड़ मुकाबले के लिए नई Dream11 टीम लेकर आए हैं। इस टीम में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को उनकी पिछली परफॉर्मेंस को देखकर जगह नहीं मिली है, वहीं इस टीम की अगुवाई विराट कोहली करेंगे। आइए देखते हैं कैसी दिखती है ये टीम-

ये भी पढ़ें - IPL 2020 SRH vs RCB : कागजों में मजबूत है आरसीबी, लेकिन हेड टू हेड मुकाबलों में हैदराबाद आगे

बल्लेबाजी क्रम (विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, देवदत्त पादिककल और मनीष पांडे)

SRH vs RCB मुकाबले की Dream11 प्लेइंग इलेवन में हमने बल्लेबाजों में विराट कोहली के साथ एबी डी विलियर्स देवदत्त पादिककल और मनीष पांडे को चुना है। विराट कोहली और एबी डी जहां आरसीबी के बल्लेबाजी क्रम के दो मजबूत स्तंभ माने जाते हैं, वहीं देवदत्त पादिककल ने पिछले घरेलू सीजन में रनों का अंबार लगाकर सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया है। आरसीबी के कैंप में देखा गया था कि एबी डी विकेट कीपिंग की जमकर प्रैक्टिस कर रहे थे, अगर डी विलियर्स मैच में विकेट कीपिंग करते हैं तो विराट कोहली पार्थिव पटेल को टीम से बाहर कर  देवदत्त पादिककल से सलामी बल्लेबाजी करा सकते हैं। वहीं हैदराबाद के लिए मनीष पांडे पिछले काफी समय से अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। डेविड वॉर्नर को हमने इस टीम में इसलिए नहीं चुना क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई सीरीज से वह अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे।

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : सुपरओवर में मिली हार से निराश हैं पंजाब के कप्तान केएल राहुल, बताया कहां हुई टीम से चूक

ऑलराउंडर (क्रिस मॉरिस और मोहम्मद नबी)

Dream11 प्लेइंग इलेवन में हमने ऑलराउंडर के रूप में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से क्रिस मॉरिस को और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से मोहम्मद नबी को चुना है। मॉरिस जहां गेंदबाजी में पूरे 4 ओवर डालेंगे वहीं अंत में आकर वह आरसीबी के लिए रन बना सकते हैं। मोहम्मद नबी को हमने इस टीम में इस वजह से जगह दी है क्योंकि यूएई में उनका पिछला रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। वहीं धीमी पिच होने के कारण उन्हें यहां फायदा भी मिल सकता है।

विकेटकीपर (जॉनी बेयरस्टो)

ये भी पढ़ें - IPL 2020, DC vs KXIP : मयंक की पारी गई बेकार, सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को हराया

विकेट कीपर में हमने सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो को जगह दी है, वह हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाने के साथ, विकेट के पीछे खड़े होकर अच्छे प्वॉइंट्स दिला सकते हैं।

गेंदबाजी आक्रमण (डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, राशिद खान और खलील अहमद)

SRH vs RCB मुकाबले की Dream11 प्लेइंग इलेवन में हमने गेंदबाजों की सूची में दो आरसीबी और दो हैदराबाद के गेंदबाजों का चयन किया है। आरसीबी से हमने युजवेंद्र चहल और डेल स्टेन को चुना है क्योंकि दोनों ही अच्छे विकेट टेकिंग ऑप्शन है, वहीं यूएई में राशिद खान के अनुभव और शुरुआती ओवर में विकेट लेने की क्षमता को देखते हुए हमने खलील अहमद को इस टीम में जगह दी है।

Dream11 प्लेइंग इलेवन : विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विलियर्स, देवदत्त पादिककल, मनीष पांडे, क्रिस मॉरिस, मोहम्मद नबी (उप-कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, राशिद खान और खलील अहमद

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail