Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : SRH के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद बोले गिल, किया ‘पावर हिटिंग’ का अभ्यास

IPL 2020 : SRH के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद बोले गिल, किया ‘पावर हिटिंग’ का अभ्यास

गिल ने मैच के बाद कहा,‘‘गेंद ज्यादा स्पिन नहीं ले रही थी और बल्लेबाजी आसान थी। मैने पिछले कुछ साल में पावर हिटिंग का काफी अभ्यास किया है। हमारी टीम के लिये यह जीत बहुत जरूरी थी।"

Reported by: Bhasha
Updated : September 27, 2020 7:39 IST
Shubman Gill Man Of The Match Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad KKR vs SRH
Image Source : PTI Shubman Gill Man Of The Match Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad KKR vs SRH

अबुधाबी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 62 गेंद में नाबाद 70 रन बनाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि पिछले कुछ साल में उन्होंने ‘पावर हिटिंग’ का काफी अभ्यास किया है और सलामी बल्लेबाज होने के नाते उनका काम टीम को जीत तक ले जाना था। केकेआर ने दो ओवर बाकी रहते सनराइजर्स को सात विकेट से हराकर इस सत्र में पहली जीत दर्ज की। 

मैन आफ द मैच गिल ने मैच के बाद कहा,‘‘गेंद ज्यादा स्पिन नहीं ले रही थी और बल्लेबाजी आसान थी। मैने पिछले कुछ साल में पावर हिटिंग का काफी अभ्यास किया है। हमारी टीम के लिये यह जीत बहुत जरूरी थी। हमने अच्छी गेंदबाजी की और उसके बाद बल्लेबाजों की बारी थी।’’ 

ये भी पढ़ें - RR vs KXIP Dream11 Prediction : तीन विकेटकीपरों के साथ कुछ ऐसी दिखेगी आज की Dream11 टीम

इयोन मोर्गन के साथ 92 रन की नाबाद साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा,‘‘मोर्गन बहुत अच्छा खेल रहे थे। हमने लंबी बातचीत नहीं की। सलामी बल्लेबाज होने के नाते मेरा काम टीम को जीत तक ले जाना था।’’ 

वहीं मोर्गन ने कहा,‘‘पहली जीत से लय और आत्मविश्वास लौटा। मुझे गिल को कुछ बताना नहीं पड़ा। उसकी बल्लेबाजी देखने में मजा आया और अपनी कामयाबी के बावजूद वह सीखने को बेताब रहता है। वह शानदार खिलाड़ी है।’’ 

ये भी पढ़ें - IPL 2020 RR vs KXIP : आज के महामुकाबले में हो सकती है गेल-बटलर की एंट्री, फिर होगी छक्कों की बरसात

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी गिल की तारीफ करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि यह युवा बल्लेबाज इसी तरह दबाव के बिना खेले। उन्होंने कहा,‘‘मैं चाहता हूं कि गिल पर कोई दबाव नहीं रहे। मैकुलम (कोच ब्रेंडन मैकुलम) इसे लेकर स्पष्ट हैं कि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शीर्षक्रम पर बल्लेबाजी करेंगे। मुझे कुछ रन बनाने होंगे। मुझे लगता है कि हमारी टीम को कई हरफनमौला होने का फायदा मिला है।’’ 

सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने पहले बल्लेबाजी के फैसले का बचाव करते हुए कहा,‘‘मेरा फैसला सही था और मुझे उस पर कोई अफसोस नहीं है क्योंकि हमारी ताकत डैथ ओवरों में गेंदबाजी रही है। हम बीच के ओवरों में रन नहीं बना सके और 30-40 रन पीछे रह गए।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement