दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने IPL 2020 में पंजाब के खिलाफ मैच से पहले BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग को लेकर एक बयान दिया था, जिस पर विवाद पैदा हो गया था। अय्यर ने हाल ही में कहा था कि वो काफी लकी है कि उन्हें गांगुली और पोंटिंग जैसे मेंटर्स मिले। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया था कि बीसीसीआई अध्यक्ष के पद पर रहते हुए गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर कैसे रह सकते हैं। इस मामलें में अब अय्यर ने सफाई दी है। अय्यर ने कहा है कि मेरे बयान का मतलब यह था कि दोनों ने किस तरह कप्तान के तौर पर मुझे निखारा है।
इससे पहले श्रेयस अय्यर ने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली जैसे दिग्गज कप्तानों से बतौर कप्तान जिम्मेदारी लेने की कला सीखी है। पोंटिंग इस सीजन दिल्ली कोच हैं जबकि गांगुली पिछले साल टीम के साथ जुड़े हुए थे। पिछले साल अक्टूबर में बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभालने के बाद गांगुली ने दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर का पद छोड़ दिया था।
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के 13वें सीजन में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 सितंबर को खेले गए रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को सुपर ओवर में मात दी थी।
इस मैच में पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया था जबकि पंजाब की टीम भी 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना पाई। इस तरह मुकाबला टाई हो गया है और नतीजा सुपरओवर में निकला जहां दिल्ली ने बाजी मारी।