Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL : 8.50 करोड़ में बिके इस विंडीज खिलाड़ी की महंगी बोली पर गंभीर ने उठाए थे सवाल, अब मिला ये जवाब

IPL : 8.50 करोड़ में बिके इस विंडीज खिलाड़ी की महंगी बोली पर गंभीर ने उठाए थे सवाल, अब मिला ये जवाब

गौतम गंभीर कहा था 'मुझे लगता है अनिल कुंबले ने क्रिस मौरिस या पैट कमिंस को न खरीद पाने की निराशा में उन्हें खरीदा था, लेकिन मांग ज्यादा होने और आपूर्ति न होने पर यही होता है।''

Written by: India TV Sports Desk
Updated : June 21, 2020 14:18 IST
Sheldon Cottrell Reply on Gautam Gambhir Question on IPL Auction 2020
Image Source : GETTY IMAGES Sheldon Cottrell Reply on Gautam Gambhir Question on IPL Auction 2020

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को उनके अनूठे अंदाज में जश्न मनाने के लिए जाना जाता है। ऐसे ही एक गेंदबाज हैं शेल्डन कॉट्रेल। वर्ल्ड कप में इस गेंदबाज ने अपनी धाकड़ गेंदबाजी और फील्डिंग से धमाल मचाकर आईपीएल फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। आईपीएल 2020 की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स को मात देकर इस गेंदबाज को 8.50 करोड़ रुपए की मोटी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। कॉट्रेल की इतनी मोटी रकम लगाने पर किंग्स इलेवन पंजाब पर सवाल उठने लगे थे।

भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इस मुद्दे पर कहा था 'मुझे लगता है अनिल कुंबले ने क्रिस मौरिस या पैट कमिंस को न खरीद पाने की निराशा में उन्हें खरीदा था, लेकिन मांग ज्यादा होने और आपूर्ति न होने पर यही होता है।''

इसका जवाब अब खुद कॉट्रेल ने दिया है। क्रिकट्रेकर से बातचीत के दौरान कॉट्रेल ने कहा ''मुझे लगता है कि मेरा काम खुद बोलता है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में आना उनके लिए भाग्य की बात है। मैं उनकी टीम का हिस्सा हूं, क्योंकि मैं लकी हूं।''

ये भी पढ़ें - हरभजन सिंह ने इस खिलाड़ी को बताया भारतीय टीम का सबसे बड़ा मैच विनर

उन्होंने कहा, ''क्या गौतम गंभीर ने ऐसा कहा था, मैं गंभीर की टिप्पणी के बारे में नहीं जानता। मैं नहीं जानता कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा, लेकिन मैं टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं।'' बता दें कि शेल्डन कोट्रेल आईपीएल 2020 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में थे। 

उल्लेखनीय है, कोरोनावायरस के कहर की वजह से आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। इस साल आईपीएल का आगाज गत विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच से होना था। अब बीसीसीआई की नजर अक्टूबर-नवंबर की विंडो पर है। अगर आईसीसी अगले महीने वाली मीटिंग में इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप को रद्द करती है या फिर आगे के लिए स्थगित करती है तो बीसीसीआई उन तारीखों में आईपीएल का आयोजन कर सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement