चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार रात किंग्स इलेवन पंजाब को एक तरफा मुकाबले में हरकार इस सीजन का दूसरा मैच जीता। चेन्नई की इस जीत की भविष्यवाणी टीम के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने 3 अक्टूबर को ही कर दी थी। जी हां, और जब कल वॉटसन की यह भविष्यवाणी सही साबित हुई तो ट्विटर पर फैन्स ने उनकी तुलना जोफ्रा आर्चर से कर दी।
बता दें, जब भी कुछ रिकॉर्ड बनता है या क्रिकेट के मैदान पर कुछ अविश्वसनीय होता है तो सोशल मीडिया पर जोफ्रा आर्चर के कुछ पुराने ट्वीट वायरल होने लग जाते हैं।
ये भी पढ़ें - MI vs SRH : मुंबई से मिली हार के बाद बोले लक्ष्मण, 'उम्मीद है हमारे बल्लेबाजों ने सीखी होगी ये बात'
शेन वॉटसन ने 3 अक्टुबर को ट्वीट करते हुए लिखा "चेन्नई सुपर किंग्स के लिए परफेक्ट मैच आने वाला है।"
पिछले चार मैचों से ऑउट ऑफ फॉर्म चल रहे शेन वॉटसन ने इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 83 रन की पारी खेली और टीम को आसान जीत दिलकर चेन्नई एक्सप्रेस को जीत की पटरी पर चढ़ाया। इस दौरान उनके साथी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने 87 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों के बीच 182 रन की अटूट साझेदारी हुई।
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : केकेआर पर भड़के आकाश चोपड़ा, कहा 'उनकी ये रणनीति मेरी समझ के परे'
इसके बाद फैन्स ने वॉटसन की तुलना जोफ्रा आर्चर से कर दी। देखें ट्वीट्स -
ये भी पढ़ें - CSK vs KXIP : आईपीएल में कैच का शतक लगाने वाले दूसरे विकेट कीपर बने धोनी, टॉप पर है ये खिलाड़ी
उल्लेखनीय है, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने चेन्नई के सामने 179 रन का लक्ष्य रखा था। पंजाब के लिए एक बार फिर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (63) और मयंक अग्रवाल (26) ने अच्छी दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। इसके बाद मंदीप (27) और पूरन (33) ने तेजी से कुछ रन बनाए, लेकिन 18वें ओवर में लगातार दो सेट बल्लेबाज केएल राहुल और पूरन के आउट होने के बाद पंजाब ज्यादा स्कोर नहीं बना पाया।
179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डुप्लेसिस और वॉटसन की जोड़ी ने बिना विकेट गंवाए 14 गेंद रहते लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। दूसरी पारी में कभी ऐसा लगा ही नहीं कि पंजाब की टीम इस मैच में है। वॉटसन ने इस दौरान 83 और डुप्लेसिस ने 87 रन की पारी खेली।