Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. RR vs KXIP Dream11 Prediction : तीन विकेटकीपरों के साथ कुछ ऐसी दिखेगी आज की Dream11 टीम

RR vs KXIP Dream11 Prediction : तीन विकेटकीपरों के साथ कुछ ऐसी दिखेगी आज की Dream11 टीम

RR vs KXIP Dream11 टीम में हमने तीन विकेट कीपर केएल राहुल, जोस बटलर और संजू सैमसन किया है। केएल राहुल ने हाल ही में बैंगलोर के खिलाफ 132 रन की पारी खेली थी, वहीं सैमसन ने इसी मैदान पर 9 छक्कों की मदद से 74 रन ठोके थे।

Written by: India TV Sports Desk
Published : September 27, 2020 7:25 IST
RR vs KXIP Dream11 Team Hints And Predictions, Captain And Vice-Captain, Fantasy Cricket
Image Source : IPLT20.COM RR vs KXIP Dream11 Team Hints And Predictions, Captain And Vice-Captain, Fantasy Cricket 

राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आज आईपीएल 2020 का 9वां मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में दोनों टीमों की नजरें विजय क्रम को जारी रखने पर होगी। आज की मैच में दोनों टीमों में धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर और क्रिस गेल की एंट्री हो सकती है। बाकी दो अन्य मैदानों के मुकाबले ये मैदान काफी छोटा है और पिछली बार जब राजस्थान और चेन्नई की टीम यहां भिड़ी थी तो रिकॉर्ड 33 छक्के लगे थे। RR vs KXIP मुकाबले के लिए हने Dream11 Prediction कर दी है। आइए देखते हैं केएल राहुल की अगुवाई में टीम कैसी दिखती है -

ये भी पढ़ें - IPL 2020 RR vs KXIP : आज के महामुकाबले में हो सकती है गेल-बटलर की एंट्री, फिर होगी छक्कों की बरसात

बल्लेबाज (मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल और यशस्वी जायसवाल)

RR vs KXIP Dream11 टीम में हमने बल्लेबाजों में सबसे पहला चयन मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल और यशस्वी जायसवाल का किया है। क्रिकेट के गलियारों में खबरे हैं कि मैदान छोटा होने की वजह से KXIP का मैनेजमेंट नोकलस पूरन की जगह गेल को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकता है। अगर गेल प्लेइंग इलेवन में है तो उन्हें Dream11 टीम से बाहर रखना मुश्किल है। अगर वह आज नहीं खेलते तो हम उनकी जगह हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को जगह दे सकते हैं। स्टीव स्मिथ को प्वॉइंट्स की कमी के चलते हमने इस Dream11 टीम में नहीं चुना है।

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : कप्तान दिनेश कार्तिक ने इन खिलाड़ियों को दिया सनराइजर्स के खिलाफ मिली जीत का श्रेय

तीन होंगे विकेट कीपर (केएल राहुल, जोस बटलर और संजू सैमसन)

RR vs KXIP Dream11 टीम में हमने तीन विकेट कीपर केएल राहुल, जोस बटलर और संजू सैमसन किया है। केएल राहुल ने हाल ही में बैंगलोर के खिलाफ 132 रन की पारी खेली थी, वहीं सैमसन ने इसी मैदान पर 9 छक्कों की मदद से 74 रन ठोके थे। जोस बटलर क्वारंटीन का समय पूरा कर टीम के साथ जुड़ गए हैं और उन्होंने पिछले कुछ सीजन में जो धमाल मचाया है उसे देखकर हम चाह कर भी उन्हें टीम से बाहर नहीं रख सकते। अगर बटलर आज नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह हम स्टीव स्मिथ को टीम में जगह दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : आईपीएल में दिनेश कार्तिक के नाम दर्ज हुआ ऐसा रिकॉर्ड जिसे वह नहीं रखना चाहेंगे याद

इन चार गेंदबाजों के साथ नीशम होंगे ऑलराउंडर (रवि बिश्नोई, श्रेयस गोपाल, मोहम्मद शमी और जोफ्रा आर्चर)

RR vs KXIP Dream11 टीम में हमने एकमात्र ऑलराउंडर जिमी नीशम को जगह दी है, वह गेंदबाजी के साथ-साथ इस मैदान पर टीम के लिए बड़े-बड़े शॉट खेल सकते हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजों के रूप में हमने युवा खिलाड़ी रवि बिश्नोई और श्रेयस गोपाल को चुना है। बिश्नोई ने पिछले दोनों मैचों में किफायती गेंदबाजी की है, वहीं इस मैदान पर स्पिनर्स ही रन रोक सकते हैं। तेज गेंदबाजों में हमने फॉर्म में चल रहे मोहम्मद शमी और आर्चर को जगह दी है। ये दोनों खिलाड़ी अपनी सटीक लाइन और लेंथ से बल्लेबाजों को रोकने में कामयाब रह सकते हैं।

RR vs KXIP Dream11 Team : मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, जोस बटलर, संजू सैमसन, जिमी नीशम, रवि बिश्नोई, श्रेयस गोपाल, मोहम्मद शमी और जोफ्रा आर्चर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement