Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings Live Streaming Cricket : जानें कब, कहाँ और कैसे देखें ऑनलाइन व टेलीविजन पर लाइव मैच

Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings Live Streaming Cricket : जानें कब, कहाँ और कैसे देखें ऑनलाइन व टेलीविजन पर लाइव मैच

आईपीएल 2020 का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। इस मैच को आप Hotstar और StarSports के विभिन्न चैनल पर लाइव देख सकते हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : September 22, 2020 18:47 IST
Live Streaming Cricket Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings IPL 2020 4th Match Live On Hotstar An
Live Streaming Cricket Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings IPL 2020 4th Match Live On Hotstar And Star Sports - रजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्ट्रीमिंग क्रिकेट हॉटस्टार

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के अपने पहले मैच में मौजूदा विजेता मुम्बई इंडियंस को मात देने वाली चेन्नई सुपर किंग्स मंगलवार को अपने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के सामने होगी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके पूरी कोशिश करेगी कि वह दूसरे मैच में भी जीत हासिल करे। स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली रॉयल्स का यह इस सीजन का पहला मैच है और वह भी जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। चेन्नई ने सुरेश रैना और हरभजन सिंह जैसे अपने दो अनुभवी खिलाड़ियों के न रहते हुए सीजन की शुरुआत की थी। अंबाती रायडू (71) और फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 58) ने बेहतरीन पारियां खेलेत हुए टीम को जीत दिलाई थी।

वहीं रॉयल्स की बात की जाए तो आईपीएल के पहले सीजन 2008 के अलावा उसने कभी भी ट्रॉफी नहीं जीती है। 2020 सीजन को देखते हुए रॉयल्स अपनी टीम में टी-20 के कुछ बड़े खिलाड़ी लेकर आई है। रॉबिन उथप्पा,श्रेयस गोपाल और वरुण एरॉन के अलावा युवा यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और कार्तिक त्यागी के साथ रॉयल्स ने युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण बनाने की कोशिश की है।

बेन स्टोक्स और स्मिथ के साथ रॉयल्स ने कुछ शीर्ष स्तर के खिलाड़ी अपने साथ जोड़े हैं। स्टोक्स का हालांकि पहले मैच में खेलना पक्का नहीं है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-

चेन्नई सुपर किंग्स - महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, ड्वायन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चहर, लुंगी नगिदी, मिशेल सैंटनर, केएम. आसिफ, नारायण जगदीशन, मोनू कुमार, ऋतुराज गायकवाड़, आर. साई किशोर, जोश हेजलवुड, सैम कुरैन।

राजस्थान रॉयल्स - स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मारकंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रोबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन।

यहां जानिए मैच से जुड़ी अहम जानकारी

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2020 का चौथा मैच कब खेला जाएगा?

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स  के बीच आईपीएल 2020 का चौथा मैच 22 सितंबर को खेला जाएगा।

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2020 के चौथे मैच का आयोजन कहां हो रहा है?

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2020 के चौथे मैच का आयोजन शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में होगा।

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्सके बीच आईपीएल 2020 के चौथे मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2020 के चौथे मैच का लाइव प्रसारण आप भारतीय समय के मुताबिक शाम के 07:30 बजे से देख सकेंगे।

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2020 के चौथे मैच को किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2020 के चौथे मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2020 के चौथे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2020 के चौथे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप 'HOTSTAR' App पर देख सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement