कभी टीम इंडिया के लिए नंबर चार के स्थान पर बल्लेबाजी के लिए पहले पसंद रहने वाले अंबाति रायुडू ने कहा है कि टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी करने के गुण महेंद्र सिंह धोनी से सीखे हैं। मौजूदा समय में आईपीएल की चार ट्रॉफियां जीतने वाले रोहित सबसे सफल कप्तान है। रोहित की इसी कप्तानी पर इंस्टाग्राम के लाइव सेशन में रायुडू ने कहा कि रोहित ने कप्तानी के गुण धोनी से सीखें हैं।
रायुडू ने कहा "धोनी भाई रोहित और कोहली से लेकर हम सभी के कप्तान रहे हैं। रोहित ने आज जो कुछ है वो धोनी से सिखकर ही बने हैं कैसे धोनी भाई भारत के लिए कप्तानी किया करते थे। इसमें कुछ ज्यादा अंतर नहीं है और मुझे लगता है कि रोहित सही दिशा में जा रही है।"
रायुडू को लगता है कि रोहित धोनी की तरह आने वाले समय में कामयाब कप्तान बन पाएंगे। रायुडू ने कहा "धोनी की तरह कामयाबी पानी के लिए रोहित के लिए अभी लंबा रास्ता है, लेकिम मुझे लगता है कि वह जल्द ही इसे हासिल कर लेंगे।"
ये भी पढ़ें - गंभीर का बड़ा बयान, कहा- अगर ऐसा होता तो कुंबले के नाम 900 से ज्यादा विकेट होते
इसी के साथ उन्होंने सुरेश रैना के बारे में बात करते हुए कहा कि रैना में अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है और वो भारतीय टीम में अभी भी वापसी कर सकते हैं।
रायुडू ने कहा "अभी रैना में काफी क्रिकेट बाकी है। मैं शर्त लगा सकता हूं कि वह भारतीय टीम में वापसी करके दिखाएगा।"