Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : धवन के मुताबिक रोहित शर्मा की इस कमी का फायदा उठाने की कोशिश करेगी दिल्ली

IPL 2020 : धवन के मुताबिक रोहित शर्मा की इस कमी का फायदा उठाने की कोशिश करेगी दिल्ली

रोहित बायें पांव की हैमस्ट्रिंग के कारण दो सप्ताह तक नहीं खेल पाये। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में वापसी की।

Reported by: Bhasha
Published : November 04, 2020 18:08 IST
IPL 2020 : धवन के मुताबिक...
Image Source : IPLT20.COM IPL 2020 : धवन के मुताबिक रोहित शर्मा की इस कमी का फायदा उठाने की कोशिश करेगी दिल्ली

दुबई। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरकर वापसी करने के बाद लय हासिल करने में समय लगता है तो उनकी टीम गुरुवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग क्वालीफायर में इसका फायदा उठाने की कोशिश करेगी।

रोहित बायें पांव की हैमस्ट्रिंग के कारण दो सप्ताह तक नहीं खेल पाये। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में वापसी की। धवन ने पहले क्वालीफायर की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘रोहित बहुत अच्छा खिलाड़ी है और उसने बहुत अधिक मैच नहीं खेले हैं इसलिए मुझे उसकी लय के बारे में पता नहीं है। इसका मतलब है कि हम निश्चित तौर पर इसका फायदा उठा सकते हैं। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी शुभकामनाएं उसके साथ हैं लेकिन विरोधी टीम में होने के कारण हम इसका फायदा उठा सकते हैं और हम उसी हिसाब से अपनी रणनीति बनाएंगे।’’ रोहित को चोट के कारण आस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय टीम में नहीं चुना गया है लेकिन लंबे समय तक राष्ट्रीय टीम में उनके जोड़ीदार रहे धवन ने कहा कि वह आईपीएल की अपनी अच्छी फार्म को ऑस्ट्रेलिया में भी बरकरार रखना चाहेंगे।

भारतीय खिलाड़ियों को PSL और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को IPL में खेलता देखना चाहते हैं वसीम अकरम

आईपीएल में अब तक 14 पारियों में 525 रन बनाने वाले धवन ने कहा, ‘‘एक बार जब आप अच्छा स्कोर बनाना शुरू कर देते हो तो अगली शृंखला में उस फार्म को जारी रखना चाहते हो। मुझे ऑस्ट्रेलिया में खेलना पसंद है। वह क्रिकेट खेलने के लिये शानदार स्थान है। पिचें बहुत अच्छी होती है और मुझे उनकी गेंदबाजी खेलने में आनंद आता है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यह विशेष शृंखला होगी क्योंकि भारतीय टीम लंबे समय बाद खेलेगी। मैं वहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। ’’ धवन ने लगातार लचर प्रदर्शन कर रहे अपने सलामी जोड़ीदार पृथ्वी सॉव का पक्ष भी लिया। सॉव ने पिछले छह मैचों में 4,0, 0, 7, 10 और 9 रन बनाये। धवन ने कहा, ‘‘ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जबकि किसी की फार्म गड़बड़ायी है और ऐसा आखिरी बार भी नहीं होगा। उसे शांतचित बने रहने की जरूरत है। ऐसा हर किसी के साथ होता है। वह अच्छी टाइमिंग से शॉट लगा रहा है। उसे सकारात्मक बने रहने और अपनी योग्यता पर विश्वास रखने की जरूरत है। ’’

धवन से पूछा गया कि क्या यह उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ सत्र है, उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आईपीएल में पहली बार 500 रन नहीं बनाये हैं। मैं इससे पहले भी ऐसा कर चुका हूं। हां ऐसा पहली बार हुआ जबकि मैंने दो शतक लगाये और दो बार शून्य पर आउट हुआ। यह मेरे लिये नया है।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement