Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग से ये खास शॉट खेलना सीख रहे हैं शिमरोन हेटमायर

दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग से ये खास शॉट खेलना सीख रहे हैं शिमरोन हेटमायर

रिकी पोंटिंग से ‘परफेक्ट पुल शॉट ’ खेलना सीखना शिमरोन हेटमायर का सपना था जो इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के साथ वह पूरा कर रहे हैं। 

Reported by: Bhasha
Published on: October 10, 2020 14:47 IST
दिल्ली के कोच रिकी...- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग से ये खास शॉट खेलना सीख रहे हैं शिमरोन हेटमायर

नई दिल्ली। रिकी पोंटिंग से ‘परफेक्ट पुल शॉट ’ खेलना सीखना शिमरोन हेटमायर का सपना था जो इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के साथ वह पूरा कर रहे हैं। मध्यक्रम के इस आक्रामक बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 24 गेंद में 45 रन बनाकर फार्म में वापसी की। उन्होंने पारी में पांच छक्के लगाये जिनमें से पहला शानदार पुल शॉट था।

उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा ,‘‘ रिकी के साथ सीखना काफी रोचक है। वह फिलहाल मेरे पुल शॉट पर काम कर रहे हैं। पिछले कुछ मैचों में उन्होंने देखा कि मुझे शार्ट गेंद डाली जा रही है। वह मेरे इस शॉट पर काफी मेहनत कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह सिखा रहे हैं कि मैच फिनिश कैसे किया जाता है और मैं धीरे धीरे सीख रहा हूं।’’

हेटमायर को जरूरत के अनुसार पांचवें या छठे नंबर पर भेजा जाता है और उन्होंने कहा कि हर मैच के साथ वह खुद को इसके अनुरूप ढाल रहे हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं इसका आदी नहीं था। मैच दर मैच सीख रहा हूं। मैंने यह तय कर लिया है कि हर मैच में कम से कम एक छक्का लगाना है। उसी पर काम कर रहा हूं।’’

IPL 2020 : ऑरेंज कैप केएल राहुल और पर्पल कैप कगिसो रबादा के पास बरकरार

जूनियर विश्व कप विजेता रह चुके हेटमायर जल्दी ही 24 वर्ष के होने जा रहे हैं। क्या वह खुद को वेस्टइंडीज के भावी कप्तान के रूप में देखते हैं, यह पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ मैं इसके बारे में उतना नहीं सोचता। लेकिन कहीं ना कहीं तो यह दिमाग में हमेशा रहेगा। मैं हर दिन उठता हूं तो अपना खेल बेहतर करने के बारे में ही सोचता हूं।’’

‘बायो बबल’ में रहना उनके लिये थोड़ा मुश्किल है हालांकि दिल्ली टीम में ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा, कप्तान श्रेयस अय्यर, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव सभी युवा ही हैं। हेटमायेर ने कहा ,‘‘ यह निजी तौर पर मुझे कठिन लग रहा है। मुझे बाहर घूमने , शॉपिंग वगैरह की आदत है। लेकिन युवा टीम में होने और अच्छे दोस्त आसपास होने से मदद मिल रही है। हम सभी एक ही आयुवर्ग के हैं जिससे मदद मिल रही है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement