Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020, RCB vs RR : कप्तान कोहली के साथ मैच जिताऊ साझेदारी करने पर युवा पदिक्कल ने दिया ये बयान

IPL 2020, RCB vs RR : कप्तान कोहली के साथ मैच जिताऊ साझेदारी करने पर युवा पदिक्कल ने दिया ये बयान

पादिक्कल ने शनिवार को कप्तान के साथ 99 रनों की साझेदार बेंगलोर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आठ विकेट से जीत दिलाई।

Reported by: IANS
Published : Oct 03, 2020 08:30 pm IST, Updated : Oct 03, 2020 08:30 pm IST
Devdutt Padikkal and Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : PTI Devdutt Padikkal made match-winning partnership with Captain Virat Kohli

अबू धाबी| आईपीएल-13 में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के युवा बल्लेबाज देवदत्त पादिक्कल ने कहा है कि कप्तान विराट कोहली के साथ खेलना एक अलग अहसास है। पादिक्कल ने शनिवार को कप्तान के साथ 99 रनों की साझेदार बेंगलोर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आठ विकेट से जीत दिलाई।

मैच के बाद पादिक्कल ने कहा, "यह अलग अहसास है। मैंने उन्हें काफी कम उम्र से देखा है और उनके साथ बल्लेबाजी करना एक अलग ही अनुभव है। वह मुझे प्रेरित कर रहे थे। मैं थका हुआ महसूस कर रहा था। क्रैम्प आ रहे थे लेकिन वो मेरा हौसला बढ़ा रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं टीम को जीतते हुए देखना चाहता हूं।"

IPL 2020 : एक बार फिर फनी फील्डिंग की वजह से ट्रोल हुई आरसीबी, देखें वीडियो

उन्होंने कहा, "वह इसी तरह से बल्लेबाजी करते हैं और उन्होंने भी मुझसे यही कहा कि तुम भी इसी तरह से बल्लेबाजी करो। मैं गेंद के हिसाब से खेल रहा था। गेंद को जितने अच्छे से देख सकता था देख रहा था और अपने फैसले ले रहा था।"

IPL 2020 : आईपीएल इतिहास में इस कारनामे को अंजाम देने वाले पहले बल्लेबाज बने देवदत्त पादिक्क्ल

पादिक्कल ने शनिवार को इस आईपीएल में अपना तीसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 45 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल रहा।

कप्तान कोहली ने 53 गेंदों पर 72 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के मारे।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement