दुबई| चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल-13 अच्छा नहीं रहा है। टीम लीग में पहली बार प्लेऑफ से लगभग बाहर हो चुकी है और इस सीजन उसका प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा, हालांकि रविवार को तीन बार की विजेता ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हरा दिया। इस मैच में टीम के प्रदर्शन ने चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को खुश किया और धोनी ने इसे परफेक्ट मैच बताया है। चेन्नई ने बेंगलोर को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 145 रनों पर रोक दिया और फिर 18.4 ओवरों में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच के बाद धोनी ने कहा, "मुझे लगता है कि यह हमारे परफेक्ट मैचों में से एक। हर कुछ प्लान के मुताबिक गया। हमने अपने प्लान को भी अच्छे से लागू किया। हम लगातार विकेट लेते रहे और उन्हें ऐसे टोटल पर रोक दिया जो पार स्कोर से कम था।"
ये भी पढ़ें - सचिन तेंदुलकर ने नितीश राणा और मंदीप सिंह को किया सलाम, व्यक्तिगत त्रासदियों को पीछे छोड़ उतरे थे मैदान पर
उन्होंने कहा, "विकेट थोड़ी धीमी थी। हमारे स्पिनरों ने अच्छा काम किया। हम बल्लेबाजी में ज्यादा निरंतर नहीं रहे। आज हमें शुरुआत भी अच्छी मिली। ऋतुराज ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने वह शॉट्स खेले जो वह खेल सकते हैं।"