Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. क्वारंटीन के बाद 27 अगस्त से तीन हफ्ते की ट्रेनिंग शुरू करेगी आरसीबी

क्वारंटीन के बाद 27 अगस्त से तीन हफ्ते की ट्रेनिंग शुरू करेगी आरसीबी

आरसीबी के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने कहा,‘‘खिलाड़ियों ने पिछले कुछ महीने कई तरह के माहौल में बिताए हैं और फिटनेस तथा ट्रेनिंग के अलग अलग स्तर पर हैं।"

Reported by: Bhasha
Published on: August 26, 2020 18:02 IST
RCB to start training for three weeks from August 27 after quarantine- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/ROYAL CHALLENGERS BANGALORE RCB to start training for three weeks from August 27 after quarantine

दुबई। विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम छह दिन के अनिवार्य पृथकवास से गुजरने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए गुरुवार से तीन हफ्ते का ट्रेनिंग शिविर शुरू करेगी। खिलाड़ी जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में ट्रेनिंग करेंगे। 

आरसीबी के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने कहा,‘‘खिलाड़ियों ने पिछले कुछ महीने कई तरह के माहौल में बिताए हैं और फिटनेस तथा ट्रेनिंग के अलग अलग स्तर पर हैं। इसलिए सभी के लिए एक तरह की ट्रेनिंग सत्र के लिए तैयारी करने का सही तरीका नहीं होगा।’’ 

ये भी पढ़ें - भारत-पाकिस्तान के बीच खेल गतिविधियां शुरू होनी चाहिए : विजेंदर सिंह

उन्होंने कहा,‘‘हमारे सहयोगी स्टाफ की टीम ऐसे तरीके से काम करती रहेगी जिसमें लचीलापन होगा और प्रत्येक खिलाड़ी की मदद कर पाएगा।’’ 

हेसन ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से निखारने के लिए हमारे पास बेहद कुशल सहयोगी स्टाफ है जिससे कि तैयारी में प्रत्येक खिलाड़ी की मदद हो सके और वे अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने के लिए तैयार रहें।’’ 

ये भी पढ़ें - एरोन फिंच ने की जेम्स एंडरसन की तारीफ, 600 टेस्ट विकेट लेने पर कह दी ये बात

कोहली की अगुआई में आरसीबी की टीम एक बार फिर अपने पहले आईपीएल खिताब के लिए चुनौती पेश करेगी। मुख्य कोच साइमन कैटिच ने कहा, ‘‘हमारी तैयारी इसके इर्द गिर्द घूमती है कि खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए कम से कम तीन हफ्ते का समय देना है जिसके कि उनका शरीर प्रतियोगिता के लिए तैयार हो जाए।’’ 

ये भी पढ़ें - UAE पहुंचते ही अपनी फिटनेस को दुरुस्त करने में लगे विराट कोहली, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

कैटिच ने बताया कि उन्होंने शुरू में समूहों में ट्रेनिंग की योजना बनाई जिससे कि लंबे ब्रेक के बाद बल्लेबाजों को पर्याप्त समय मिले। एक साथ पूरी टीम के ट्रेनिंग नहीं करने से कोरोना वायरस संक्रमण का जोखिम कम करने में भी मदद मिलेगी। 

आरसीबी के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग करेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement