Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : फिंच ने माना, UAE के मौसम में आने वाले दिनों में ये दोनों चीजे होंगी काफी चैलेंजिंग

IPL 2020 : फिंच ने माना, UAE के मौसम में आने वाले दिनों में ये दोनों चीजे होंगी काफी चैलेंजिंग

आरसीबी के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने कहा है कि आईपीएल के पहले हफ्ते में ही दिख गया है कि ओस टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभाएगी और पिचों के धीमा होने पर इससे मैच और अधिक प्रभावित होंगे। 

Reported by: India TV Sports Desk
Published on: September 23, 2020 20:15 IST
Aaron Finch- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Aaron Finch

दुबई| ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले हफ्ते में ही दिख गया है कि ओस टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभाएगी और पिचों के धीमा होने पर इससे मैच और अधिक प्रभावित होंगे।

टीमें टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने तो तरजीह दे रही हैं क्योंकि दूसरे हाफ में पिच पर बल्लेबाजी करना आसान हो रहा है और ओस गिरने से गेंदबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दो सत्र के बाद आईपीएल में खेल रहे फिंच ने कहा, ‘‘ओस टूर्नामेंट में बड़ी भूमिका निभाएगी। पिछले तीन मैचों में, शारजाह में हुए मैच (कल) और यहां हमारे मैच के दौरान उम्मीद से अधिक ओस गिरी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टूर्नामेंट के आगे बढ़ने पर और अधिक मैच एक ही विकेट पर खेले जाएंगे, विकेट धीमे हो जाएंगे और ओस से मैच और अधिक प्रभावित होंगे। आपको हालांकि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। आप इसे बहाने की तरह नहीं ले सकते। अगर आपको धीमे विकेट पर पहले बल्लेबाजी करनी है तो आपको इससे सामंजस्य बैठाना होगा और प्रत्येक हालात में सफल होने के लिए स्वयं को मौका देना होगा।’’

IPL 2020 : मुंबई की प्लेइंग XI का हिस्सा बनने के साथ ही कीरोन पोलार्ड के नाम हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड

टूर्नामेंट के आगे बढ़ने पर टीमों के स्कोर में भी कमी आने की संभावना व्यक्त की जा रही है लेकिन फिंच ने कहा कि इस बारे में भी कुछ भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। अब तक कुछ ही मैच हुए हैं और वे (दुबई, अबुधाबी और शारजाह) बिलकुल अलग विकेट हैं। यह जल्द से जल्द सामंजस्य बैठाने से जुड़ा है।’’

धीमी और सूखी पिचों से निपटने के बारे में पूछने पर 33 साल के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘यह मैच दर मैच पर निर्भर करेगा। जब ओस पड़ेगी तो यह विकेट को अच्छे विकेट में बदल देगी। आप सिर्फ एक तरह की तय शैली से नहीं खेल सकते।’’

IPL 2020, KKR vs MI : पहला छक्का लगाते ही रोहित ने केकेआर के खिलाफ हासिल किया ये मुकाम

फिंच ने कहा, ‘‘यहां पहले मैच (दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब) के दौरान गेंद उछाल ले रही थी और सीम कर रही थी। आपको प्रत्येक मैच में लचीलापन दिखाना होगा।’’ आस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जोश फिलिप बिग बैश लीग में सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रभावी प्रदर्शन के बाद आरसीबी का ध्यान खींचने में सफल रहे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फिलिप हालांकि मध्यक्रम में खेले और फिंच ने कहा कि यह 23 वर्षीय खिलाड़ी किसी भी क्रम पर प्रदर्शन करने में सक्षम है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement