Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. गायकी में हाथ आजमाते दिखे आरसीबी के खिलाड़ी, नवदीप सैनी ने कहा 'हम सभी अच्छे सिंगर हैं'

गायकी में हाथ आजमाते दिखे आरसीबी के खिलाड़ी, नवदीप सैनी ने कहा 'हम सभी अच्छे सिंगर हैं'

आरसीबी के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है जिसमें आरसीबी के खिलाड़ी गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों में कप्तान विराट कोहली भी हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 15, 2020 23:03 IST
RCB players seen trying their hand at singing, Navdeep Saini said, 'We are all good singers' - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@NAVDEEPSAINI96 RCB players seen trying their hand at singing, Navdeep Saini said, 'We are all good singers' 

आईपीएल 2020 को शुरू होने में अब महज 4 ही दिन बाकी है। सभी टीमों के खिलाड़ी इस बार खिताब को जीतने के लिए मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। मैदान पर शारीरिक मेहनत करने के साथ-साथ खिलाड़ी अपने दिमाग को तंदरुस्त रखने के लिए मैदान के बाहर भी मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं। हाल ही में आरसीबी के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है जिसमें आरसीबी के खिलाड़ी गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों में कप्तान विराट कोहली भी हैं।

जी हां, नवदीप सैनी ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा "आखिरकार हम सभी अच्छे गायक हैं।"

ये भी पढ़ें - इस बार दिल्ली कैपिटल्स के पास है पहली बार खिताब जीतने की क्षमता - अक्षर पटेल

आरसीबी की टीम ही इकलौती ऐसी टीम नहीं है जो मैदान के बाहर इस तरह की मस्ती करते हुए दिखाई देती है, इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने भी  कुछ ऐसे ही गाना गाकर धमाल मचाया था। 

ये भी पढ़ें - इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जसप्रीत बुमराह को बताया टी20 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, साथ खेलने को है उत्साहित

हार्दिक पांड्या और मुंबई इंडियंस ने इस शानदार पल की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की थी।

बात आईपीएल के मैचों की करें तो आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर को गत विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच से होगा। वहीं आरसीबी को अपना पहला मुकाबला 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ खेलना है।

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : CSK कैंप में वॉटसन और डु प्लेसिस की टीम के बीच हुआ मैच, धोनी ने मचाई धूम

अब तक इंडियन प्रीमियर लीग के तमाम सत्रों में मिली नाकामियों से खुद को अलग करके विराट कोहली और उनकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम इस बार लीग में अपेक्षाओं के दबाव के बिना उतरेगी और कोहली का कहना है कि इस तरह की ‘शांति’ उन्होंने 2016 में महसूस की थी।

विराट कोहली ने हाल ही में कहा था कि 2016 आईपीएल का हिस्सा होना सुखद था। उसके बाद से यह सबसे संतुलित टीम है।

विराट कोहली ने कहा ‘‘ मैने सत्र से पहले इस तरह की शांति कभी महसूस नहीं की। एबी भी यही महसूस कर रहा है और वह काफी इत्मीनान के साथ पूरी तरह फिट होकर आया है। मुझे लगता है कि जहां तक आईपीएल के माहौल का सवाल है तो मैं बेहतर और अधिक संतुलित महसूस कर रहा हूं ।’’ 

कोहली ने कहा ,‘‘ अतीत की चीजों को भुलाकर हम अपेक्षाओं के दबाव के बिना खेलेंगे । पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं। हमारे पास काफी हुनरमंद खिलाड़ी है और लोग उन्हें खेलते देखना पसंद करते हैं ।यही वजह है कि टीम से इतनी अपेक्षायें भी हैं।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement