आईपीएल 2020 का 22वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने हैदराबाद की सलामी जोड़ी डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयस्टो को आउट कर अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है। वह आईपीएल में इस सलामी जोड़ी को आउट करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह काम सिर्फ हरभजन सिंह ने 2019 में किया था।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम को वॉर्नर और बेयरस्टो की जोड़ी ने लाजवाब शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़े।
ये भी पढ़ें - जब सचिन तेंदुलकर युवा थे तो ये दो खिलाड़ी थे उनके नायक, खुद किया खुलासा
ये दोनों खिलाड़ी बड़े स्कोर की ओर बढ़ ही रहे थे लेकिन तभी केएल राहुल ने रवि बिश्नोई को अटैक पर लगाया जिन्होंने अपने पहले ओवर में 18 रन लुटाए थे। बिश्नोई ने पारी का 16वां ओवर डालते हुए पहले डेविड वॉर्नर को 52 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा और इसके बाद उन्होंने 97 रन पर बल्लेबाजी कर रहे जॉनी बेयरस्टो को एलबीडब्ल्यू आउट किया।
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : पंजाब के खिलाफ अर्द्धशतक लगाते ही डेविड वार्नर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
वॉर्नर और बेयरस्टो के आउट होने के बाद हैदराबाद की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई और अंतिम 5 ओवरों में उन्होंने मात्र 41 ही रन बनाए। निर्धारित 20 ओवर में उनकी टीम 6 विकेट के नुकसान पर 201 ही रन बना सकी।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। खबर लिखे जाने तक 7 ओवर के अंदर 61 रन पर उनके तीन विकेट गिर चुके हैं जिसमें केएल राहुल और मयंक अग्रवाल जैसे बल्लेबाज शामिल हैं।