सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सुपरओवर में जीत दर्ज करने करने वाली कोलाकाता नाइट राइडर्स के युवा खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी पर मैच रेफरी ने कार्रवाई की है। मुकाबले के बाद बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज कर इस जानकारी दी है।
बीसीसीआई के द्वारा जारी इस प्रेस रिलीज में आईपीएल की आचार संहिता का उल्लघंन करने के लिये राहुल त्रिपाठी को फटकार लगाई गई है। इसके मुताबिक त्रिपाठी ने आचार संहिता के लेवल एक के 2.3 ब्रीच का उल्लघंन किया है, जिसे इस खिलाड़ी स्वीकार कर लिया।
हालांकि राहुल ने मुकाबले के दौरान क्या गलती की थी इस जानकारी नहीं दी गई है।
आपको बता दें कि आईपीएल के 35वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 163 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
केकेआर के द्वारा दिए गए इस स्कोर के जवाब में सनराइजर्स की टीम भी 20 ओवर में इतने ही रन बना पाई और इस तरह मुकाबला सुपरओवर में में चला गया।
सुपरओवर में हैदराबाद की टीम टीम सिर्फ दो रन ही बना पाई जिसके केकेआर की टीम ने आसानी से पूरा कर मैच को जीत लिया और टूर्नामेंट में दो महत्वपूर्ण अंक अर्जित किया।