दुबई। राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में सनराइर्जस हैदरबाद के खिलाफ पांच विकेट से रोमांचक जीत हासिल की और उसकी इस जीत के हीरो रहे राहुल तेवतिया, रियान पराग। दोंनों ने छठे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।
मैच के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने इन दोनों की जमकर तारीफ की।
ये भी पढ़ें - SRH vs RR : देखिए कैसे मैच जिताऊ छक्का लगाते ही बीच मैदान में ठुमके लगाने लगे रियान पराग, Video हुआ वायरल!
स्मिथ ने कहा, "मुझे लगता है कि रियान और राहुल ने युवा होने के बाद भी गजब का संयम दिखाया। बेन स्टोक्स हालांकि आज अच्छा नहीं कर सके और हमारे शीर्ष चार बल्लेबाज भी विफल रहे, लेकिन आज हमारी गहराई पता चली। स्टोक्स वापस आने से टीम को अच्छा संतुलन मिला है।"
स्टोक्स हालांकि इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। न वो गेंदबाजी में चले और न बल्लेबाजी में।
ये भी पढ़ें - IPL 2020, MI vs DC : मुंबई के लिए 150वां आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने रोहित, मिला ये ख़ास गिफ्ट
स्मिथ ने कहा, "आप उनकी गेंदबाजी और फील्डिंग भी देखिए। वह हमारे लिए शानदार खिलाड़ी हैं। मुझे नहीं लगता कि यह बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट थी। इसलिए पराग ने अच्छा किया और मुझे उन पर गर्व है कि उन्होंने वापसी की और अच्छा स्कोर किया।"
तेवतिया 26 गेंदों पर 45 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं पराग ने 28 गेंदों की पारी में नाबाद 42 रन बनाए।