इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपटिल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब पर रोमांचक जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच सुपरओवर तक पहुंचा और वहां दिल्ली की टीम ने बाजी मारी। वहीं लगभग जीत के करीब पहुंच चुके पंजाब की टीम के कप्तान केएल राहुल सुपरओवर में मिली इस हार से निराश हैं।
मुकाबले के बाद राहुल ने कहा, ''यह एक खट्टा मीठी अहसास था, अगर आप पारी के 10वें ओवर में कहते कि मैच सुपर ओवर में जाएगा तो मैं मान लेता लेकिन कोई बात नहीं यह हमारा पहला मैच था। हमनें इस मुकाबले से बहुत सारी चीजें सीखा है।''
यह भी पढ़ें- IPL 2020, DC vs KXIP : सबसे ज्यादा कप्तान आजमाने वाले टीम बनी किंग्स इलेवन पंजाब
उन्होंने कहा, ''मयंक ने हमारे लिए शानदार बल्लेबाजी और उन्होंने खेल को हमारे पक्ष में कर दिया था। उनके इस प्रयास हमारे टीम के सदस्यों में काफी आत्मविश्वास आया है।''
वहीं टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के फैसले पर राहुल ने कहा, ''हमें पिच के बारे अधिक मालूम नहीं था। विकेट दोनों ही टीमों के लिए एक जैसा ही रहा। ऐसे में हम इसके लिए कुछ खास नहीं कह सकते हैं।''
यह भी पढ़ें- IPL 2020 : राहुल ने उठाया क्वारंटीन का पूरा फायदा, कमरे में रहते हुए बनाई टीम की रणनीति
राहुल ने कहा, ''एक कप्तान के तौर नतीजा जो भी आया है उसे में स्वीकार करता हूं। हमने मैच कई गलतियां की। एक समय हम महज 55 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बावजूद हमने वापसी की। पहले मैच से हमें कई तरह के सबक मिले हैं।''
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं पंजाब की टीम ने भी 20 ओवर में 8 विकेट पर इतने ही रन बनाया।
इस तरह दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले का नजीता सुपरओवर में निकला।