Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : पृथ्वी शॉ ने बताया, इस कारण उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स हासिल कर रही है जीत

IPL 2020 : पृथ्वी शॉ ने बताया, इस कारण उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स हासिल कर रही है जीत

शॉ ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 23 गेंद में 42 रन की पारी खेल कर एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स को शानदार शुरुआत दिलायी।

Reported by: Bhasha
Updated : October 06, 2020 18:48 IST
Prithvi Shaw told, this is why his team Delhi Capitals on winning way
Image Source : IPLT20.COM Prithvi Shaw told, this is why his team Delhi Capitals on winning way

दुबई| शानदार लय में चल रहे दिल्ली कैपिटल्स के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने कहा कहा कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हर विभाग में ‘सही’ कर रही है। दिल्ली कैपिटल्स ने मौजूदा सीजन में शानदार आगाज किया है जहां पांच मैचों में चार जीत के साथ टीम तालिका में शीर्ष पर है।

शॉ ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 23 गेंद में 42 रन की पारी खेल कर एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स को शानदार शुरुआत दिलायी। दिल्ली ने इस मैच को 59 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। इस 20 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ यह इस टूर्नामेंट की बहुत अच्छी शुरुआत है और हमें इस लय को आगे बढ़ाना हैं। हम अभ्यास सत्रों में जो कुछ भी करते हैं उसे मैच में उतारना होता है। हम इसे सटीक तरीके से कर रहे हैं।’’

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : रबाडा का पर्पल कैप पर कब्जा, ऑरेंज कैप राहुल के पास

उन्होंने कहा, ‘‘ सब कुछ सही चल रहा है। आप जानते हैं कि हम बल्लेबाजी, गेंदबाजी के साथ कौशल के मामले में भी सही दिशा में जा रहे हैं। ऐमें में मुझे टीम के लिए बहुत खुशी है।’’

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान के सिख क्रिकेटर महिंद्र पाल ने भारत के खिलाफ खेलने की ख्वाहिश जताई

शॉ सोमवार को मौजूदा सीजन में तीसरा अर्धशतक लगाने से चूक गये। वह टीम के लिए रन बनाने के मामले में कप्तान श्रेयस अय्यर (181) के बाद 179 रन के साथ दूसरे स्थान पर है। शॉ ने कहा, ‘‘ मैं पावरप्ले के बाद भी अपनी पारी को आगे जारी रख सकता था लेकिन दुर्भाग्य से आउट हो गया। यह सिर्फ एक मैच था और अब इतिहास का हिस्सा है। अब मेरा ध्यान अगले मैच पर है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement