Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट से जलन वाले बयान पर पीटरसन ने वॉन को दिया करारा जवाब

आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट से जलन वाले बयान पर पीटरसन ने वॉन को दिया करारा जवाब

पीटरसन ने गुरुवार को ट्वीट किया,"आश्चर्य। अभी भी सुर्खियां मिल रही हैं, यह खबरें। क्या मैं एक दरख्वस्त कर सकता हू कि इसके बारे में दोबारा बात न की जाए।"

Edited by: India TV Sports Desk
Published : April 23, 2020 16:59 IST
Pietersen gives Vaughn a reply to the jealous statement from the IPL contract
Image Source : GETTY IMAGES Pietersen gives Vaughn a reply to the jealous statement from the IPL contract

हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि पीटरसन के आईपीएल कॉन्ट्रेक्टस से साथी टीम के खिलाड़ी जलते थे। वॉन ने कहा था "मुझे लगता है कि उस समय खिलाड़ियों को काफी जलन हो रही थी और अब हालांकि खिलाड़ी इसे मना करेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि यह वो समय था जब पीटरसन को बड़ा आईपीएल अनुबंध मिला था।"

पीटरसन ने अब इस पर इन डायरेक्टली जवाब दिया है। पीटरसन ने गुरुवार को ट्वीट किया,"आश्चर्य। अभी भी सुर्खियां मिल रही हैं, यह खबरें। क्या मैं एक दरख्वस्त कर सकता हू कि इसके बारे में दोबारा बात न की जाए। हम सभी इससे आगे निकल चुके हैं और मेरे करियर में कई ऐसी शानदार चीजें हैं जिनके बारे में बात की जा सकती है।"

उन्होंने कहा, "हम इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं जहां सकारात्मकता की जरूरत है।"

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, "टीम में कई तरह की बातें और अफवाहें थीं। ग्रैम स्वान, जेम्स एंडरसन, टिम ब्रेसनेन, स्टुअर्ट ब्रॉड और मैट प्रायर का एक ग्रुप था। ऐसी खबरें थी कि यह लोग एक तरफ हैं और केविन अलग और अकेले हैं।"

ये भी पढ़ें - दिनेश कार्तिक ने अपनी ऑल टाइम IPL प्लेइंग इलेवन में नहीं दी धोनी को जगह, बताई ये खास वजह

वॉन ने कहा, "केविन आईपीएल जाना चाहते थे और यहीं से यह सब शुरू हुआ और तभी समूह बन गए। केविन का कहना था कि वह इसलिए खेलना चाहते हैं कि इससे वनडे टीम को फायदा होगा और सभी वनडे खिलाड़ियों को वहां खेलने का मौका मिलेगा। लेकिन उनको लगता था कि वह सिर्फ पैसे के लिए जा रहे हैं। उनको बड़ा करार मिला था जबकि बाकियों को यह नहीं मिलता।"

वॉन ने बताया, "यह काफी हद तक केविन और पूरी टीम के बीच का विवाद का कारण बन गया था।"

इसी इंटरव्यू के दौरान वॉन ने यह भी कहा था कि टेक्सट गेट के बाद से पीटरसन को दोबारा इंग्लैंड के लिए नहीं खेलना चाहिए था।

(With IANS Inputs)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement