Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : कोच पोंटिंग ने डेथ ओवर में खराब गेंदबाजी को बताया मुंबई के खिलाफ हार की वजह

IPL 2020 : कोच पोंटिंग ने डेथ ओवर में खराब गेंदबाजी को बताया मुंबई के खिलाफ हार की वजह

रिकी पोंटिंग ने अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए कहा कि अब फाइनल में पहुंचने के लिये एक टीम के रूप में उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

Reported by: Bhasha
Updated : November 06, 2020 10:54 IST
IPL 2020 : कोच पोंटिंग ने डेथ...
Image Source : IPLT20.COM IPL 2020 : कोच पोंटिंग ने डेथ ओवर में खराब गेंदबाजी को बताया मुंबई के खिलाफ हार की वजह

दुबई। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के पहले क्वालीफायर में डैथ ओवरों में अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए कहा कि अब फाइनल में पहुंचने के लिये एक टीम के रूप में उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। दिल्ली को रविवार को दूसरे क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

पोंटिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘पहले कुछ ओवर में हमारा प्रदर्शन अच्छा था जब उनका स्कोर चार विकेट पर 120 रन था । हमें लगा कि 170 का स्कोर बनेगा जो हम हासिल कर लेंगे।’’ 

SRH vs RCB Dream11 Prediction : यहां देखें आज के एलिमिनेटर मैच की धाकड़ Dream11 टीम

दिल्ली ने आखिरी पांच ओवरों में 78 रन दिये। पोंटिंग ने कहा ,‘‘ आखिरी चार-पांच ओवरों में हमारा प्रदर्शन बहुत खराब रहा। हमने हार्दिक पंड्या को उसकी मनचाही गेंदें डाली। ईशान किशन ने भी इस सत्र में हमारे खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। हम पूरे टूर्नामेंट में अच्छी रणनीति बनाकर उस पर अमल करते रहे लेकिन इस मैच में दबाव के आगे हम रणनीति पर अमल नहीं कर पाये।’’

उन्होंने कहा,‘‘पृथ्वी साव अच्छी गेंद पर आउट हुआ। अजिंक्य रहाणे जिस गेंद पर आउट हुए, वह भी बेहतरीन थी। शिखर धवन को जसप्रीत बुमराह ने जिस यार्कर पर बोल्ड किया, वह आला दर्जे का था।’’ उन्होंने कहा ,‘‘अगले मैच में दो दिन का समय है। हमें एक ईकाई के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement