कोरोना महामारी के बीच देश से बाहर युएई में आईपीएल 2020 सीजन का पहले सुपर संडे ( यानि रविवार ) डबल हेडर का पहला मुकाबला सनराइजर्स दराबाद और मुंबई इंडियन के बीच मैच जारी है। जिसमें मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और हैदराबाद के सामने विशाल 209 रनों का लक्ष्य रखा। इस तरह हैदराबाद की तरफ से युवा तेज गेंदबाज टी. नटराजन ने 4 ओवर के स्पेल में 29 रन दिए मगर उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। हलांकि इसे बावजूद वो आईपीएल के जारी 2020 सीजन में यॉर्कर किंग बने हुए हैं।
जी हाँ, टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों को पानी पिलाने के लिए सबसे सटीक गेंद यॉर्कर मानी जाती है। ऐसे में आईपीएल में कमिंस, बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन जैसे और भी घातक गेंदबाज होते हुए। यॉर्कर गेंद डालने के मामले में सबसे आगे टी. नटराजन चल रहे हैं। नटराजन ने आईपीएल के जारी 2020 सीजन में अभी तक 20 यॉर्कर गेंदे डाली हैं। जबकि दूसरे नम्बर पर इस लिस्ट में 7 - 7 यॉर्कर गेंदों के साथ टॉम कुरेन, सैम कुरेन और कगिसो रबाडा हैं। जबकि 6 यॉर्कर गेंदों के साथ आंद्रे रसेल बने हुए हैं। वहीं बुमराह और भुवनेश्वर जैसे गेंदबाजों से इस सीजन ज्यादा यॉर्कर गेंदे देखने को नहीं मिल रही है। ( लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए यहाँ क्लिक करें )
IPL 2020 : KKR की हार से नाराज फैंस ने दिनेश कार्तिक को कप्तानी से हटाए जाने की मांग की
बता दें कि हैदराबाद ने सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं की थी और उसे लगातार दो हार झेलनी पड़ी थी लेकिन 2016 की इस विजेता टीम ने वापसी की और लगातार दो मैच जीते। मुंबई भी 4 में से 2 मैच जीतकर पाइंट टेबल में तीसरे पायदान पर काबिज है।