सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडिम में पंजाब के मिडिल ऑडर बल्लेबाज निकलोन पूरन ने 17 गेंदों में तूफानी अर्धशतक जड़ हमवतन क्रिस गेल और हार्दिक पांड्या की बराबरी कर ली है। इस पारी के दौरान उन्होंने 7 छक्के और 2 चौके जड़े हैं और वह अभी भी मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इस सूची में केएल राहुल टॉप पर हैं उन्होंने 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। वहीं 17 गेंदों पर पूरन के अलावा कुल 7 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा है।
ये भी पढ़ें - SRH vs KXIP : 20 साल के रवि बिश्नोई ने डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो को आउट कर अपने नाम किया ये शानदार रिकॉर्ड
आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी
14 - राहुल v DC, 2018
15 - पठान v SRH, 2014
15 - नरेन v RCB, 2017
16 - रैना v KXIP, 2014
17 - पूरन & 7 अन्य
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : पंजाब के खिलाफ अर्द्धशतक लगाते ही डेविड वार्नर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले पूरन दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
14 राहुल vs DD 2018
17 पूरन vs SRH 2020 *
19 राहुल vs CSK 2019
19 मिलर vs RR 2014
उल्लेखनीय है, इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 202 रन का लक्ष्य दिया है। हैदराबाद की ओर से वॉर्नर (52) और बेयरस्टो (97) ने पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़े लेकिन इनके आउट होने के बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और आखिरी 5 ओवर में हैदराबाद मात्र 41 ही रन बना पाई।