Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. सुरेश रैना की आईपीएल में वापसी पर बोले एन श्रीनिवासन, दे दिया ये बयान

सुरेश रैना की आईपीएल में वापसी पर बोले एन श्रीनिवासन, दे दिया ये बयान

रैना की वापसी पर श्रीनिवासन ने कहा 'मैं उसे बेटे की तरह ही समझता हूं। आईपीएल में टीम की सफलता का कारण ये है कि फ्रेंचाइजी ने कभी भी क्रिकेट मामलों में अपनी नाक नहीं घुसाई है।'

Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 02, 2020 18:34 IST
N Srinivasan on Suresh Raina's return to IPL, gave this statement- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM N Srinivasan on Suresh Raina's return to IPL, gave this statement

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर दुबई में स्थिति बेहतर होती है, तो वह लौट सकते हैं। लेकिन अब सीएसके बॉस एन श्रीनिवासन ने यह साफ कर दिया है कि रैना की वापसी का फैसला टीम मैनेजमेंट ही करेगी।

बता दें, रैना अचानक ही आईपीएल को छोड़कर वापस स्वदेश लौट आए थे। उनकी वापसी का कारण बताया जा रहा था कि पंजाब में उनके किसी रिश्तेदार पर डकैती के दौरान हमला हुआ जिसमें एक सदस्य की मौत हुई जबकि 4 घायल हो गए।

ये भी पढ़ें - आईपीएल के 13वें सीजन से पहले मुंबई को लगा झटका, लसिथ मलिंगा टीम से हुए बाहर

लेकिन पिछले दिनों श्रीनिवासन सुरेश रैना के इस फैसले पर भड़क गए थे और उन्हें 'प्राइमा डोना' कह कर पुकारा था। आउटलुक की एक रिपोर्ट के मुताबिक रैना इस वजह से आईपीएल छोड़कर गए क्योंकि उन्हें धोनी जैसा होटल में बलकनी वाला कमरा नहीं मिला। 

ये भी पढ़ें - टी-20 रैंकिंग में टॉम बेंटन और मोहम्मद हफीज को मिली बढ़त, पहले स्थान पर कायम हैं बाबर आजम

रैना की वापसी पर श्रीनिवासन ने कहा 'मैं उसे बेटे की तरह ही समझता हूं। आईपीएल में टीम की सफलता का कारण ये है कि फ्रेंचाइजी ने कभी भी क्रिकेट मामलों में अपनी नाक नहीं घुसाई है। इंडिया सीमेंट्स 60 के दशक से क्रिकेट चला रहा है। मैं हमेशा ऐसा ही रहूंगा।' 

ये भी पढ़ें - बॉल टेंपरिंग कांड के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर वही सम्मान हासिल कर लिया है - जस्टिन लैंगर

उन्होंने कहा 'देखिए, प्लीज समझिए, कि वो मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है (कि रैना वापस लौटते हैं या नहीं)।' उन्होंने कहा, 'हम टीम के मालिक हैं, हम फ्रेंचाइजी के मालिक हैं लेकिन हम खिलाड़ियों के मालिक नहीं हैं। टीम हमारी है लेकिन खिलाड़ी नहीं। मैं खिलाड़ियों का मालिक नहीं हूं।'

इसी के साथ उन्होंने कहा 'मैं क्रिकेट कप्तान नहीं हूं। मैंने उन्हें (टीम मैनेजमेंट) कभी नहीं कहा कि किसे खिलाइए, किसे नीलामी में लीजिए, कभी नहीं। हमारे पास ऑल-टाइम महान कप्तान है। इसलिए मुझे क्रिकेट मामलों में हस्तक्षेप क्यों करना चाहिए?'n kxocfpdp{AS"?

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement