Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. MI vs RCB : आईपीएल में विकेटों का शतक पूरा करने से एक दम दूर हैं बुमराह, आज रच सकते हैं इतिहास

MI vs RCB : आईपीएल में विकेटों का शतक पूरा करने से एक दम दूर हैं बुमराह, आज रच सकते हैं इतिहास

बुमराह के नाम आईपीएल में अभी तक 88 मैचों में 99 विकेट दर्ज है। अगर वह आज एक विकेट ले लेते हैं तो वह इस रंगारंग लीग में 100 विकेट पूरा करने वाले 16वें गेंदबाज बन जाएंगे।  

Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 28, 2020 11:19 IST
Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore Jasprit Bumrah 100 IPL Wicket- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore Jasprit Bumrah 100 IPL Wicket

आईपीएल 2020 का 48वां मुकाबला आज शाम मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है। इस मैच में मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास आईपीएल में विकेटों का शतक पूरा करने का बेहतरीन मौका है। अगर आज बुमराह एक विकेट ले लेते हैं तो वह आईपीएल में 100 विकेट पूरा कर लेंगे और इसी के साथ यह उनकी टी20 क्रिकेट में 200वीं विकेट भी होगी।

बुमराह के नाम आईपीएल में अभी तक 88 मैचों में 99 विकेट दर्ज है। अगर वह आज एक विकेट ले लेते हैं तो वह इस रंगारंग लीग में 100 विकेट पूरा करने वाले 16वें गेंदबाज बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : रवि शास्त्री ने ऋद्धिमान साहा को दुनिया का बेस्ट विकेट कीपर बताते हुए कही ये बात

बुमराह से पहले लासिथ मलिंगा (170), अमित मिश्रा (160), पीयूष चावला (156), डीजे ब्रावो (153), हरभजन सिंह (150), भुवनेश्वर कुमार (136), आर अश्विन (134), सुनील नरेन (127), उमेश यादव (119), युजवेंद्र चहल (116), रविंद्र जडेजा (112), आशीष नेहरा (106), विनय कुमार (105) और संदीप शर्मा (103) ये कारनामा कर चुके हैं।

बात मुकाबले की करें तो दोनों टीमें अपना-अपना पिछला मुकाबला हार कर यहां पहुंची है। मुंबई को जहां राजस्थान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, वहीं आरसीबी को चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था।

ये भी पढ़ें - SRH vs DC : रिकी पोंटिंग ने बताया क्यों श्रेयस अय्यर को भेजा नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने

आज के मुकाबले में जो टीम जीतेगी वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी। आईपीएल 2020 में जब यह दोनों टीमें पहली बार भिड़ी थी तो आरसीबी ने मुंबई को सुपर ओवर में मात दी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने एबी डी विलियर्स की 24 गेंदों पर 55 रन की धुआंधार पारी के दम पर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। आरसीबी यह मैच जीतने के करीब था जब मुंबई को आखिरी चार ओवर में 80 रन चाहिए थे, लेकिन तब ईशान किशन और किरोन पोलार्ड की जोड़ी ने मैच को सुपर ओवर तक पहुंचाया। सुपर ओवर में मुंबई ने नवदीप सैनी की गेंदबाजी पर 7 ही रन बनाए और कोली डी विलियर्स की जोड़ी ने इसे आसाानी से हासिल कर लिया।

वहीं बात इन दोनों टीमों की हेड टू हेड मुकाबलों की करें तो मुंबई और आरसीबी के बीच अभी तक आईपीएल में 26 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें मुंबई 16 तो आरसीबी 10 मैच जीतने में सफल रही है। वहीं पिछले 6 मुकाबलों में मुंबई ने आरसीबी को 4 बार हराया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement