आईपीएल 2020 के प्लेऑफ का पहला क्वालीफायर आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। MI vs DC Dream11 टीम में रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। वहीं इस टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है और इस टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे। MI vs DC Dream11 टीम में 6 खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के है तो 5 खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स के। तो बिना कोई देर किए आईए देखते हैं कैसी दिखेगी MI vs DC Dream11 टीम-
बल्लेबाजी क्रम (शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या)
MI vs DC Dream11 टीम के बल्लेबाजों के रूप में हमने शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को चुना है। ये चारों ही बल्लेबाज लीग स्टेज के मैचों में अपना जलवा बिखेर चुके हैं। धवन ने जहां लगातार दो शतक लगाने के बाद आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी तो वहीं सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर सिलसिलेवार तरीके से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। हार्दिक पांड्या को पिछले दो मैचों में आराम दिया गया था। इस मुकाबले में वो एकदम फ्रेश माइंटसेट के साथ उतरेंगे और उम्मीद है कि वह इस मुकाबले में धमाल मचा सकते हैं।
ये भी पढ़ें - IPL 2020, MI vs DC Qualifier 1 : मुंबई और दिल्ली में किसका पलड़ा है भारी, जानें क्या कहते हैं आंकड़ें
मिडिल ऑर्डर (क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, अक्षर पटेल)
MI vs DC Dream11 टीम के ऑलराउंडर की भूमिका हमने क्रुणाल पांड्या के साथ किरोन पोलार्ड और अक्षर पटेल को सौंपी है। अक्षर जहां अपनी किफायती गेंदबाजी और अपनी विकेट निकालने की क्षमता से हमें अंक दिला सकते हैं, वहीं पोलार्ड-क्रुणाल बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचा सकते हैं। पोलार्ड ने लीग स्टेज के कई मुकाबलों में आकर मुंबई इंडियंस के लिए अहम पारियां खेली है।
क्विंटन डी कॉक होंगे विकेट कीपर
MI vs DC Dream11 टीम के विकेट कीपर क्विंटन डी कॉक होंगे। डी कॉक विकेट के पीछे दस्तानों से कमाल दिखाने के साथ-साथ बतौर सलामी बल्लेबाज काफी उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। लीग स्टेज में खेले 14 मैचों में डी कॉक ने लगभग 37 की औसत से 443 रन बनाए हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 7वें स्थान पर हैं।
ये भी पढ़ें - जन्मदिन मुबारक हो विराट कोहली! जानें रिजर्व बल्लेबाज से उनका 'किंग कोहली' तक का सफर
गेंदबाजी आक्रमण (जसप्रीत बुमराह, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे)
MI vs DC Dream11 टीम के गेंदबाज के रूप में हमने तीनों ही तेज गेंदबाजों को चुना है। रबाडा ने इस सीजन में जहां 25 विकेट लिए हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह 23 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर है। बात एनिरक नॉर्टजे की करें तो उन्होंने लीग स्टेज में कुल 19 विकेट चटकाएं हैं और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में 8वें स्थान पर हैं। ये तीनों ही खिलाड़ी आज के मुकाबले में हमारी टीम में अहम रोल आदा कर सकते हैं।
MI vs DC Dream11 Team : शिखर धवन, क्विंटन डी कॉक, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (c), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह (vc), कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे