Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने भरी हुंकार कहा, 'कोई नहीं करना चाहता है हमारा सामना'

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने भरी हुंकार कहा, 'कोई नहीं करना चाहता है हमारा सामना'

मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी कोच शेन बांड का मानना है कि मौजूद समय में कोई भी टीम हमारे गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं करना चाहती है।

Edited by: Bhasha
Published on: November 04, 2020 18:02 IST
Mumbai Indians, Shane Bond, Delhi Capitals, Qualifier- India TV Hindi
Image Source : IPL2020.COM Shane Bond

मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने बुधवार को कहा कि कोई टीम भी उनका सामना नहीं करना चाहती है क्योंकि वह समझती है कि ‘हम अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी से कितना नुकसान पहुंचा सकते हैं।’ मौजूदा चैंपियन मुंबई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नौ मैच जीतकर 18 अंक के साथ प्लेऑफ में जगह बनायी। 

बांड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हमारी बल्लेबाजी बहुत अच्छी है। हमारी गेंदबाजी बहुत अच्छी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमारी टीम ऐसी है जिसका वास्तव में कोई सामना नहीं करना चाहता है क्योंकि वे जानते हैं कि अगर वे हमसे खेलते हैं तो हम उन्हें कुछ नुकसान पहुंचा सकते हैं। ’’ 

न्यूजीलैंड के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘हमारे पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें टूर्नामेंट जीतने का अच्छा अनुभव है। वे जानते हैं कि बड़े मैचों, दबाव वाले मैचों में कैसे जीता जाता है, इसलिए हम इस मजबूत पक्ष के साथ मैदान पर उतरेंगे और यह अंतर पैदा कर सकता है। ’’ 

उन्होंने कहा कि टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो जानते हैं कि बड़े मैचों में कैसा खेलना होता है और इसलिए दिल्ली के खिलाफ चार बार की चैंपियन टीम फायदे में रहेगी। 

बांड ने कहा, ‘‘हमारे पास पोलार्ड, रोहित, पंड्या बंधु और सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ी हैं जो जानते हैं कि जीत कैस दर्ज की जाती है। वे फाइनल का दबाव समझते हैं। उन्होंने इस तरह के मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और सफलता पायी है। ’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement