आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमें दुबई पहुंच गई है। वहां 7 दिन के क्वारंटाइन करने के बाद टीमों को मैदान पर प्रैक्टिस करने की इजाजत मिलेगी। कोरोनावायरस के कारण लगे लंबे लॉकडाउन के बाद खिलाड़ियों को लय में आने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन चेन्नई की टीम ने दुबई रवाना होने से पहले थोड़ा प्रैक्टिस कर अपनी लय हासिल कर ली थी।
जी हां, दुबई रवाना होने से पहले सीएसके ने धोनी के कहने पर बायो बबल के अंदर अपने 5 दिन का ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया था। हाल ही में सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया कि धोनी के कहने पर ही क्यों उन्होंने इस कैंप का आयोजन किया?
ये भी पढ़ें - On This Day : सर डॉन ब्रैडमैन के 112वें जन्मदिन पर जाने उनके विशेष रिकॉर्ड, जो आज भी हैं कायम
सीएसके के यूट्यूब चैनल पर विश्वनाथन ने कहा 'जब हमने घोषणा की कि टूर्नामेंट खेला जाएगा, बायो-बबल बनाना था और इसको लेकर कैंप की बात भी हो रही थी। मैंने इसको लेकर उन्हें (धोनी को) मैसेज भी किया था कि क्या दुबई रवाना होने से पहले पांच दिन का ट्रेनिंग कैंप संभव हो पाएगा, लेकिन कप्तान अपने दिमाग में बिल्कुल साफ थे।'
ये भी पढ़ें - IPL से पहले धोनी की तारीफ में ब्रावो ने पढ़े कसीदे, बोले- हमेशा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाया
विश्वनाथन ने इसी के साथ कहा 'उन्होंने (धोनी) कहा, सर हम लोग करीब 4-5 महीने से नहीं खेले हैं, हम सभी को चेन्नई में मिलना चाहिए, हमें चेन्नई में बायो-बबल में रहना होगा, जिससे जब हम दुबई पहुंचे तो हम इसके आदी हो चुके हों।'
ये भी पढ़ें - IPL 2020 के डेब्यू मैच में अपने 'गुरुमंत्र' को याद कर यशस्वी जायसवाल करेंगे शुरुआत
उन्होंने आगे कहा 'इससे मुझे खिलाड़ियों को शेप में लाने में मदद मिली, इस कैंप से हमें काफी मदद मिली। मैं खुश हूं कि हम यह कैंप ऑर्गेनाइज कर सके।'
ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच ने माना, नहीं खेल पाएंगे फिर से टेस्ट क्रिकेट
बता दें, मार्च में होने वाला आईपीएल इस बार कोरोनावायरस के कहर की वजह से 19 सितंबर से यूएई में आयोजित हो रहा है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा। हालांकि अभी तक इसके कार्यक्रम का ऐलान नहीं हुआ है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें और स्टाफ यूएई पहुंच चुके हैं और जल्द ही सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी प्रैक्टिस शुरू कर देंगे।