आईपीएल 2020 का 29वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 168 रन का लक्ष्य दिखा है। सीएसके की पारी के दौरान धोनी ने 13 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 2 चौके और एक गगन चुंबी छक्का लगाया। इस छक्के से धोनी ने अपने फैन्स को पुराने धोनी की याद दिला दी।
पारी का 19वां ओवर लेकर आए टी नटराजन ओवर की पांचवी गेंद यॉर्कर डालना चाहते थे, लेकिन वह इससे चूक गए। नटराजन ने पांचवी गेंद धोनी के बल्ले के बिकल्कुल सामने डाली जिस पर उन्होंने सामने की तरफ 102 मीटर लंबा छक्का लगाया। लेकिन इस छक्के के बावजूद वह राजस्थान के जोफ्रा आर्चर और किंग्स इलेवन पंजाब के निकोलस पूरन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए।
ये भी पढ़ें - स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पाए गए कोरोना पॉजिटिव, पुर्तगाल टीम से हुए बाहर
आईपीएल 2020 में सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड पूरन के नाम है जिन्होंने 106 मीटर का छक्का लगाया था वहीं दूसरे स्थान पर जोफ्रा आर्चर 105 मीटर लंबे छक्के के साथ मौजूद हैं।
आईपीएल 2020 में सबसे लंबा छक्का लगाने वाले खिलाड़ी
निकोलस पूरन - 106 मीटर
जोफ्रा आर्चर - 105 मीटर
निकोलस पूरन - 105 मीटर
एमएस धोनी - 102 मीटर*
शेन वॉटसन - 101 मीटर
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : 'पर्पल' और 'ऑरेंज कैप' को बेईमानी मानते हैं आश्विन, बताई ये बड़ी वजह
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम ने आज अपनी सलामी जोड़ी में बदलाव करते हुए वॉटसन की जगह सैम कुर्रन को डु प्लेसिस के साथ भेजा। कुर्रन ने 21 गेंदों पर 31 रन बनाकर सीएसके को तेज तर्रार शुरुआत दी, लेकिन डु प्लेसिस गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए। दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद वॉटसन (42) और रायुडू (41) ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। इसके बाद धोनी ने 21 और जडेजा ने 10 गेंदों पर 25 रन की नाबाद पारी खेलकर चेन्नई को निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 के स्कोर तक पहुंचाया।