Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. MI vs RR : राजस्थान के खिलाफ 79 रन की नाबाद पारी खेलकर सूर्याकुमार यादव ने तोड़ अपना दो साल पुराना रिकॉर्ड

MI vs RR : राजस्थान के खिलाफ 79 रन की नाबाद पारी खेलकर सूर्याकुमार यादव ने तोड़ अपना दो साल पुराना रिकॉर्ड

यह उनके आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है। इससे पहले उनका आईपीएल में उच्चतम स्कोर 72 रन का था जो उन्होंने 2018 में राजस्थान के खिलाफ ही बनाया था।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 06, 2020 22:27 IST
MI vs RR: Suryakumar Yadav broke his two year old record by playing 79 not out against Rajasthan- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM MI vs RR: Suryakumar Yadav broke his two year old record by playing 79 not out against Rajasthan

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबु धाबी में आईपीएल 2020 का 20वां मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 194 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। मुंबई को इस बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने में सबसे बड़ा हाथ उनके मिडिल ऑडर बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव का है। यादव ने राजस्थान के खिलाफ इस मैच में 79 रन की नाबाद पारी खेली। यह उनके आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है। इससे पहले उनका आईपीएल में उच्चतम स्कोर 72 रन का था जो उन्होंने 2018 में राजस्थान के खिलाफ ही बनाया था।

सूर्याकुमार यादव का आईपीएल में उच्चतम स्कोर

79*vs RR अबु धाबी 2020*

72 vs RR जयपुर 2018
71*vs CSK चेन्नई 2019

ये भी पढ़ें - MI vs RR : हार्दिक को डाली बीमर, सूर्या को बाउंसर से किया चोटिल फिर आर्चर को कुछ इस अंदाज में मिला करारा जवाब

सूर्याकुमरा यादव इस आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए अर्धशतक लगाने वाले 5वें खिलाड़ी हैं। इससे पहले रोहित शर्मा, ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक और कीरोन पोलार्ड इस सीजम में ऐसा कर चुके हैं। आईपीएल के इस सीजन में किसी भी टीम के 5 खिलाड़ियों ने अर्धशतक नहीं लगाए हैं।

आईपीएल 2020 में किस टीम के कितने खिलाड़ियों ने लगाए अर्धशतक

5 - MI
4 - CSK
4 - RR
4 - RCB
4 - SRH
3 - DC
2 - KKR
2 - KXIP

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : इस सीजन मैदान में कब उतरेंगे क्रिस गेल, पंजाब के बल्ल्बाजी कोच जाफर ने दिया अपडेट

 

उल्लेखनीय है, मुंबई द्वारा मिले 194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की हालत काफी पतली दिखाई दे रही है। खबर लिखे जाने तक 49 रन पर उनके 4 विकेट गिर चुके हैं। जीत के लिए उन्हें 68 गेंदों पर 145 रन की जरूरत है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement