कोरोना महामारी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में आज 20 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। जिसमे मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसी बीच सलामी बल्लेबाजी करने उतरे मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के नाम आईपीएल में एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है।
दरअसल, पारी की शुरुआत से बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे रोहित 10वें ओवर में लेग स्पिन गेंदबाजी श्रेयस गोपाल की पहली गेंद पर सामने की दिशा में शॉट खले बैठे और आसन सा कैच बाउंड्री लाइन पर खड़े राहुल तेवतिया को दे बैठे, इस तरह वो 35 रन बनाकर चलते बने। जिसके चलते उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। रोहित अब आईपीएल में साल 2017 के बाद से पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा बार लेग स्पिन गेंदबाज के खिलाफ आउट होने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित इस तरह पिछले तीन सालों के आईपीएल सीजन में लेग स्पिनर के खिलाफ 10 बार आउट हो चुके हैं। जबकि इस मामले में सबसे ज्यादा 13 बार लेग स्पिन गेंदबाज के खिलाफ आईपीएल में शिखर धवन आउट हो चुके हैं।
ये भी पढ़े : IPL 2020 : कभी पिता संग करता था किसानी, अब आईपीएल में डेब्यू कर रहा है ये खिलाड़ी
रोहित पिछले तीन साल में आईपीएल के सीजन की बात करें तो लेग स्पिन गेंदबाजों की 140 बॉल खेले और 154 रन बनाने के साथ वो 10 बार आउट हुए। इस तरह लगातार उनकी लेग स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी में खामी बनी हुई हैं। जिस पर विरोधी टीमें लगातार प्रहार कर रही हैं।
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : रबादा का पर्पल कैप पर कब्जा, ऑरेंज कैप राहुल के पास
बता दें कि लगातार 2 मैच में जीत दर्ज कर चुकी मुंबई इंडियंस पाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है जबकि अपने शुरुआती दोनों मैचों में जीत हासिल करने वाली राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई ने टूर्नामेंट में अभी तक पांच मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन जीत और दो हार मिली हैं। वहीं, राजस्थान का यह पांचवां मैच होगा और अभी तक खेले गए चार मैचों में उसे दो जीत और दो हार मिली है।