इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का 13वां मुकाबला आज डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जा रहा है। पिछले मैचों में मिली करीबी हार को पीछे छोड़ते हुए दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वह इस मुकाबले के जरिए जीत की राह पर वापस लौटे।
मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब ने अभी तक इस सीजन 3-3 मुकाबले खेले हैं और दोनों ही टीम सिर्फ 1-1 मैच जीतने में कामयाब हो सकी है। अंक तालिका में पंजाब की टीम तीसरे स्थान पर जबकि मुंबई की टीम चौथे स्थान पर है।
पंजाब को पिछले मैच में 223 रन का स्कोर बनाने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। IPL में लक्ष्य की पीछा करते हुए ये सबसे बड़ी जीत थी। वहीं, मुंबई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ सुपर ओवर में हार का मुंह देखना पड़ा था।
टॉस- किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।
वेन्यू- शेख जायद स्टेडियम अबुधाबी, यूएई
बदलाव - मुंबई की टीम ने अपने प्लेइंग में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि पंजाब एक बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है। मुंबई के खिलाफ आज के मैत में मुरुगन अश्विन की जगह के गौतम खेलते हुए नजर आएंगे।
प्लेइंग XI-
मुंबई- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बाउल्ट, जसप्रित बुमराह।
पंजाब- केएल राहुल (कप्तान /विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन , ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशम, सरफराज खान, के गौतम, रवि बिश्नोई, शेल्डन कॉटरेल , मोहम्मद शमी।