Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. MI vs KXIP : मैच के बाद किरोन पोलार्ड ने कहा, जसप्रीत बुमराह ने लासिथ मलिंगा से जिम्मेदारी ले ली है

MI vs KXIP : मैच के बाद किरोन पोलार्ड ने कहा, जसप्रीत बुमराह ने लासिथ मलिंगा से जिम्मेदारी ले ली है

पोलार्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,‘‘कुछ साल पहले हमारे पास फिट लसिथ मलिंगा थे और अब उसने (बुमराह ने) यह जिम्मेदारी ले ली है।’’   

Reported by: Bhasha
Published : October 19, 2020 12:10 IST
MI vs KXIP: After the match, Kieron Pollard said, Jasprit Bumrah has taken responsibility from Lasit
Image Source : IPLT20.COM MI vs KXIP: After the match, Kieron Pollard said, Jasprit Bumrah has taken responsibility from Lasith Malinga

दुबई। मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड का मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के लसिथ मलिंगा से जिम्मेदारी ले ली है और चार बार की चैंपियन टीम के गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ बन गए हैं। बुमराह (24 रन पर तीन विकेट) ने निर्धारित 20 ओवर में लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल और निकोलस पूरण के विकेट चटकाने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ पांच रन दिए। हालांकि बुमराह का यह प्रदर्शन टीम के काम नहीं आया और मोहम्मद शमी ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच को दूसरे सुपर ओवर में खींचा जहां किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत दर्ज की। 

पोलार्ड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘वह विश्व स्तरीय क्रिकेटर है। वह लंबे समय तक विभिन्न प्रारूपों में नंबर एक गेंदबाज रहा है। उसने काफी सीखा है और मुंबई इंडियन्स के लिए काफी प्रगति की है। हम उसके साथ सहज हैं।’’ 

ये भी पढ़ें - युवराज सिंह की भविष्यवाणी इन दोनों में से किसी टीम के साथ फाइनल खेलेगी पंजाब, युजवेंद्र चहल ने ली चुटकी

उन्होंने कहा,‘‘कुछ साल पहले हमारे पास फिट लसिथ मलिंगा थे और अब उसने (बुमराह ने) यह जिम्मेदारी ले ली है।’’ 

आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज मलिंगा ने निजी कारणों से इस साल आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया। पहले सुपर ओवर में कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक मुंबई को जीत तक पहुंचाने में नाकाम रहे। दूसरे सुपर ओवर में पोलार्ड और हार्दिक पंड्या की बदौलत गत चैंपियन टीम ने 11 रन बनाए लेकिन पंजाब की टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया। 

पोलार्ड ने कहा,‘‘बेशक फैसला करने के लिए लोग मौजूद थे, बेशक इन चीजों को देखकर हम कह सकते हैं कि हमने कहां मैच गंवाया लेकिन हमने क्रिकेट का काफी अच्छा खेल दिखाया। हमने अच्छी बल्लेबाजी की।’’ 

मुंबई ने मौजूदा सत्र में दूसरा मैच सुपर ओवर में गंवाया है। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने भी उन्हें सुपर ओवर में हराया था। इस हार के साथ मुंबई का लगातार पांच जीत का क्रम भी टूट गया और टीम 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। अपनी टीम के लिए दूसरा सुपर ओवर डालने वाले पंजाब के तेज गेंदबाज क्रिस जोर्डन विजेता टीम का हिस्सा बनकर खुश हैं। 

ये भी पढ़ें - MI vs KXIP मैच में बने ये 10 बड़े रिकॉर्ड्स, केएल राहुल ने की सचिन-कोहली की बराबरी

जोर्डन ने कहा,‘‘मुझे लगता है कि इस सत्र में हमने अपने काफी मैच जिस तरह खेले उस तरह हम आसानी से विजेता टीम हो सकते थे।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ। मुझे लगता है कि पिछले दो मैचों में हमने जिस तरह एक टीम के रूप में भावना और एकजुटता दिखाई उसमें फ्रेंचाइजी किसी से पीछे नहीं है।’’ इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘खुशी है कि अब भाग्य थोड़ा हमारा साथ दे रहा है लेकिन हम इसी से संतुष्ट नहीं हो सकते।’’

जोर्डन ने दूसरे सुपर ओवर में 11 रन दिए। इसके बाद क्रिस गेल ने ट्रेंट बोल्ट की पहली गेंद पर छक्का जड़ा जबकि मयंक अग्रवाल ने लगातार दो चौके मारे जिससे पंजाब की टीम ने जीत दर्ज की। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement