आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला आज रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में जहां दिल्ली कैपिटल्स की नजरें अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने पर होगी, वहीं मुंबई इंडियंस अपनी नजरें 5वां खिताब जीतने के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स के 9 साल पुराने रिकॉर्ड पर जमाई बैठी होगी।
अगर आज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स को मात देती है तो यह उनका 5वां और लगातार दूसरे खिताब होगा। आईपीएल के इतिहास में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स ही ऐसी टीम है जिसने लगातार दो खिताब जीते हैं। सीएसके ने साल 2010 और 2011 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी। मुंबई के पास आज चेन्नई सुपर किंग्स के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का अच्छा मौका है।
ये भी पढ़ें - MI vs DC Final Dream11 Prediction : रोहित शर्मा को नहीं मिली जगह, शिखर धवन करेंगे कप्तानी
बात दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबले की करें तो मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 15 बार मुंबई तो 12 बार दिल्ली की टीम बाजी मारने में सफल रही है। वहीं 2020 के लीग स्टेज और क्वालीफायर मिलाकर इन दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं और तीनों ही बार मुंबई ने दिल्ली को चित किया है। दिल्ली ने आखिरी बार मुंबई इंडियंस को पिछले सीजन में हराया था।
मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2020 काफी शानदार रहा है। सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से हारने के बाद मुंबई ने जोरदार वापसी की और लीग स्टेज का अंत 18 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहकर किया। इसके बाद पहले क्वालीफायर में उन्होंने दिल्ली को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
ये भी पढ़ें - MI vs DC Final : केएल राहुल से ऑरेंज कैप छीनने का शिखर धवन के पास आखिरी मौका, बनाने होंगे मात्र इतने रन
दोनों टीमें
मुंबई इंडियंस टीम: रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (wk), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, नाथन कुल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, सौरभ तिवारी, जेम्स पैटिंसन, धवल कुलकर्णी, आदित्य तारे, मिशेल मैकक्लेनाघन, क्रिस लिन, जयंत यादव, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, मोहसिन खान, शेरफेन रदरफोर्ड, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय
दिल्ली की टीम: शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (wk), शिमरोन हेटमेयर, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नार्जे, प्रवीण दुबे, हर्षल पटेल, पृथ्वी पटेल। सैम्स, मोहित शर्मा, एलेक्स कैरी, अवेश खान, संदीप लामिछाने, कीमो पॉल, तुषार देशपांडे, ललित यादव