इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अबु धाबी में होने वाले इस मैच में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने हैं।
IPL 2020 के पहले मैच में दोनों ही टीमों ने अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारी है। मुंबई ने अपनी टीम में क्विंटन डिकॉक, कीरेन पोलार्ड, जेम्स पैटिनसन और ट्रेंट बोल्ट जबकि चेन्नई ने शेन वाटसन, फाफ डुप्लेसिस, सैम कुर्रेन और लुंगी एनगिडी को विदेशी खिलाड़ी के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
इस मैच के जरिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 14 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं। धोनी ने पिछले महीने ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। दोनों ही टीमों की नजरे इस मैच में सीजन का जीत से आगाज करने पर होंगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:-
मुंबई इंडियंस (Playing XI) : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरेन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
चेन्नई सुपर किंग्स (Playing XI) : मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (w / c), रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, दीपक चाहर, पीयूष चावला, लुंगी नगिडी।