Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : वाटसन और डुप्लेसी की बल्लेबाजी से 'गदगद' हुए धोनी, तारीफ में कही यह बात

IPL 2020 : वाटसन और डुप्लेसी की बल्लेबाजी से 'गदगद' हुए धोनी, तारीफ में कही यह बात

चेन्नई की इस दमदार जीत में टीम के ओपनर बल्लेबाज शेन वाटसन और फाफ डुप्लेसी के बीच रिकॉर्ड 162 रनों की साझेदारी हुई।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : October 04, 2020 23:58 IST
Mahendra Singh Dhoni, Shane Watson, Faf du Plessis, IPL, IPL 2020, cricket, CSK vs KXIP
Image Source : IPL 2020.COM MS Dhoni

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 18वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया। चेन्नई की टूर्नामेंट में यह लगातार तीन मैचों में मिली हार के बाद पहली जीत है। चेन्नई की इस दमदार जीत में टीम के ओपनर बल्लेबाज शेन वाटसन और फाफ डुप्लेसी के बीच रिकॉर्ड 162 रनों की साझेदारी हुई।

इस बेहतरीन वापसी के बाद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ''हमें बस छोटी-छोटी चीजों का सही होने का इंतजार था। हमने अपनी प्रक्रिया में विश्वास बनाए रखा और अनुभव एक बार फिर से हमारे काम आया। यही कारण है आज हमें एक बेहतरीन शुरुआत मिली जैसा की हम चाह रहे थे।''

यह भी पढ़ें- IPL 2020, KXIP vs CSK : वाटसन और डुप्लेसी की रिकॉर्ड साझेदारी से सीएसके ने पंजाब पर दर्ज की 10 विकेट से धमाकेदार जीत

उन्होंने कहा, ''हमें अधिक आक्रमक होने की जरूरत नहीं थी, इससे पहले वाटसन कुछ मैच में अच्छी शुरुआत नहीं कर सके थे लेकिन नेट्स में वह लागातर मेहनत कर थे बस जरूरत थी कि मैच में उनके अच्छे शुरुआत की और उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी कर अपने फॉर्म में वापसी की।'' 

इसके अलावा उन्होंने फाफ डुप्लेसी की भी जमकर तारीफ की कहा कि वह हमारी टीम की ढाल बन चुके हैं और उन्होंने अबतक हमारे लिए लाजवाब प्रदर्शन किया है।

धोनी ने कहा, ''डुप्लेसी जिस तरह से शॉट लगाते हैं उससे गेंदबाजों को काफी परेशानी हो जाती है। गेंदबाज समझ नहीं पाते हैं कि वह डुप्लेसी को कहां गेंद करें। वहीं डुप्लेसी के साथ वाटसन की जोड़ी उन्हें संपूर्ण बना देती है।''

यह भी पढ़ें- IPL 2020 : वाटसन और डुप्लेसी ने IPL में रचा इतिहास, अपनी ही टीम के 11 साल पुराने रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

इसके अलावा उन्होंने टीम के कोच स्टिफन फ्लेमिंग को लेकर भी अपनी बात कही। फ्लेमिंग पंजाब के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान काफी चिंतित दिख रहे थे। इस पर धोनी ने कहा, ''वह हमारे साथ शुरुआत से ही हैं और हमारे बीच काफी अच्छी समझ है। हम एक दूसरे के साथ टीम के खेल को काफी चर्चा करते हैं।''

वहीं गेंदबाजों की तारीफ करते हुए धोनी ने कहा कि उन्होंने सही रणनीति के साथ गेंदबाजी की जिसके कारण हम पंजाब को दवाब में डालने सफल हुए। 

इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 178 रनों का खड़ा किया जिसके जवाब में सीएसके की टीम 17.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 181 रन बना लिए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement