Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. मुंबई के खिलाफ फाइनल में हारकर भी मलामाल हुई दिल्ली कैपिटल्स, श्रेयस अय्यर कही यह बात

मुंबई के खिलाफ फाइनल में हारकर भी मलामाल हुई दिल्ली कैपिटल्स, श्रेयस अय्यर कही यह बात

दिल्ली की टीम 13 सालों में पहली बार फाइनल में पहुंची थी लेकिन बड़े मैच के दबाव को यह टीम नहीं झेल पाई और पहली बार खिताब जीतने से चूक गई।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: November 11, 2020 0:13 IST
Mumbai Indians, Delhi captain, Shreyas Iyer, cricket, sports - India TV Hindi
Image Source : IPL2020.COM Shreyas Iyer and Rohit sharma 

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के फाइनल में मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली की टीम 13 सालों में पहली बार फाइनल में पहुंची थी लेकिन बड़े मैच के दबाव को यह टीम नहीं झेल पाई और पहली बार खिताब जीतने से चूक गई।

वहीं मुंबई इंडियंस ने पांचवी बार आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया। हालांकि दिल्ली की टीम आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई लेकिन इसके बावजूद टीम को 12.5 करोड़ रूपए का रनर अप इनामी राशि दी गई।

इस दौरान दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, ''दुर्भाग्यवश हम फाइनल मुकाबला नहीं जीत पाए लेकिन हमने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। आईपीएल दुनिया की एक सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग है और इसमें खेलना मेरे लिए हमेशा से खास रहा है।''

इसके अलावा श्रेयस ने टीम के कोच रिकी पोंटिंग की भी जमकर तारीफ की और कहा, ''वह एक शानदार कोच हैं। वह जिस तरह के खिलाड़ियों को अपने हिसाब से खेलने की आजादी देते हैं वह शानदार है। इसके अलावा वह सभी खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं।''

वहीं टीम के बाकी खिलाड़ियों को लेकर कप्तान अय्यर ने कहा, ''मैं इस टीम का हिस्सा होकर काफी गर्व महसूस करता हूं। एक कप्तान के तौर पर मैं अपने टीम के सभी खिलाड़ियों रक भी गर्व करता हूं। हमने जिस तरह से खेल दिखाया और फाइनल तक पहुंचे यह बिल्कुल भी आसान नहीं था।''

उन्होंने कहा, ''अगर हम मैंच जीतते तो यह एक अच्छा एहसास होता लेकिन हम अगले साल कोशिश करेंगे कि आईपीएल का खिताब अपने करें। मैं अपने सभी प्रशंसकों को शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने हमें सपोर्ट किया और हमारे साथ टूर्नामेंट के अंत तक बने रहे।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement