Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020, SRH vs MI Highlights : वॉर्नर (85)* और साहा (58)* की पारी से SRH ने मुंबई को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह

IPL 2020, SRH vs MI Highlights : वॉर्नर (85)* और साहा (58)* की पारी से SRH ने मुंबई को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह

Sunrisers Hyderabad ने वॉर्नर (85)* और साहा (58)* की पारी से मुंबई को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : November 03, 2020 23:05 IST
Live Score srh vs mi live cricket score IPL 2020 match 56 Sunrisers Hyderabad Mumbai Indians Live Ma
Image Source : IPLT20.COM Live Score srh vs mi live cricket score IPL 2020 match 56 Sunrisers Hyderabad Mumbai Indians Live Match Updats Sharjah

SRH vs MI match 56 Highlights Sunrisers Hyderabad Mumbai Indians Match Updates Sharjah

मुंबई इंडियंस ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 13वें सीजन के 56वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने आठ विकेट पर 149 रनों का स्कोर बनाया। टीम के लिए कीरोन पोलार्ड ने 41, सूर्यकुमार यादव ने 36, ईशान किशन ने 33 और क्विंटन डी कॉफ ने 25 रन बनाए।

हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा ने तीन, शाहबाद नदीम और जेसन होल्डर ने दो-दो और राशिद खान एक विकेट लिया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (w), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, इशान किशन, क्रुनाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, नाथन कुल्टर-नाइल, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन, धवल कुलकर्णी।

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) : डेविड वॉर्नर (c), रिद्धिमान साहा (w), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शहजाद नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।

हैदराबाद बनाम मुंबई 

SRH 151/0 (17.1)

Mumbai 149/8 (20.0)

Live Score srh vs mi live cricket score IPL 2020 match 56 Sunrisers Hyderabad Mumbai Indians Live Match Updats Sharjah

Auto Refresh
Refresh
  • 11:02 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौके से जीता हैदराबाद

    पारी के 18वें ओवर में कृणाल पांड्या की पहली गेंद पर वॉर्नर ने मारा विजयी चौका। इस तरह हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर 85 रन और रिद्धिमान साहा 58 रन की नाबाद पारी से एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से मुंबई को हराया। इस तरह की बड़ी जीत के साथ अब हैदराबाद ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। मुंबई के किसी गेंदबाज को नहीं मिला एक भी विकेट।

  • 10:57 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    17वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 17वें ओवर में नाथन कुल्टर नाइल ने दिए सिर्फ 3 रन।

  • 10:52 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    16वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 16वें ओवर में जेम्स पैटिनसन ने एक चौके के साथ दिए 7 रन। अब हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 6 रन।

  • 10:49 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    पारी के 16वें ओवर में जेम्स पैटिनसन की दूसरी गेंद पर वॉर्नर ने मारा शानदार चौका!

  • 10:47 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    15वें ओवर में नाथन कुल्टर नाइल की 5वीं गेंद पर वॉर्नर ने मारा शानदार चौका, इस तरह ओवर से आए 6 रन।

  • 10:45 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    14वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 14वें ओवर में कुलकर्णी ने दिए 9 रन।

  • 10:33 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    13वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 13वें ओवर में कृणाल पांड्या ने दिए 12 रन।

  • 10:31 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    100 रन की हुई ओपनिंग साझेदारी

    पारी के 12वें ओवर में राहुल चाहर ने 13 रन दिए इस तरह वॉर्नर और साह के बीच 100 से अधिक रनों की हुई साझेदारी।

  • 10:30 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    साहा ने भी जड़ी फिफ्टी

    12वें ओवर में वॉर्नर के बाद साह ने भी राहुल चाहर की चौथी गेंद पर सिंगल लेकर अपनी फिफ्टी पूरी की, इस दौरान उन्होंने 34 गेंदे खेली।

  • 10:29 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्के से वॉर्नर ने जड़ी फिफ्टी

    पारी के 12वें ओवर में राहुल चाहर की पहली गेंद पर छक्का मारकर डेविड वॉर्नर ने जड़ी शानदार फिफ्टी, इस दौरान उन्होंने 35 गेंदे खेली।

  • 10:25 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका से 11वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 11वें ओवर मे कृणाल पांड्या की अंतिम गेंद पर साहा ने मारा शानदार चौका, इस तरह ओवर से आए 8 रन।

  • 10:22 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    10वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 10वें ओवर में राहुल चाहर ने दिए 5 रन, क्रीज पर साहा 43 और वॉर्नर 44 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।

  • 10:18 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    9वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 9वें ओवर में कृणाल पांड्या ने दिए 13 रन।

  • 10:16 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दो लगातार चौके!

    पारी के 9वें ओवर में कृणाल पांड्या की तीसरी और चौथी गेंदों पर साहा ने मारे दो शानदार चौके!

  • 10:14 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    8वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 8वें ओवर में जेम्स पैटिनसन ने दिए सिर्फ 6 रन।

  • 10:12 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    7वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 7वें ओवर में चाहर ने दिए 7 रन।

  • 10:07 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    शानदार स्वीप शॉट

    पारी के 7वें ओवर में राहुल चाहर की तीसरे गेंद पर वॉर्नर ने स्वीप शॉट से मारा शानदार चौका!

  • 10:03 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    6वां ओवर हुआ समाप्त

    6वें ओवर में नाथन कुल्टर नाइल ने एक चौके से दिए 7 रन। इस तरह पॉवरप्ले तक हैदराबाद का स्कोर बिना विकेट के 56 रन।

  • 10:00 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    पारी के 6वें ओवर में नाथन की तीसरे गेंद पर मिड विकेट दिशा में वॉर्नर ने मारा शानदार चौका!

  • 9:57 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    5वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 5वें ओवर में राहुल चाहर ने दो चौकों के साथ दिए 9 रन।

  • 9:52 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौथा ओवर हुआ समाप्त

    पारी एक चौथे ओवर में जेम्स पैटिनसन ने तीन चौके के साथ दिए 16 रन।

  • 9:50 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    वॉर्नर ने मारे तीन लगातार चौके

    पारी के चौथे ओवर में जेम्स पैटिनसन की पहली तीन गेंदों पर वॉर्नर ने प्रहार करते हुए मारे तीन शानदार चौके!

  • 9:48 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौके से तीसरा ओवर हुआ समाप्त

    पारी के तीसरे ओवर में कुलकर्णी की अंतिम लेग स्टंप की तरफ जाती गेंद को साहा ने फाइन लेग की तरफ दिशा दिखाकर हासिल किया लगातार दूसरा चौका, इस तरह ओवर से आए 10 रन।

  • 9:47 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    पारी के तीसरे ओवर में कुलकर्णी की 5वीं गेंद पर साहा ने थर्ड मैन की दिशा में हासिल किया चौका!

  • 9:43 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दूसरे ओवर में साहा ने मारा एक छक्का और चौका

    पारी के दूसरे ओवर में रिद्धिमान साहा ने नाथन कुल्टर नाईल की गेंद पर मारा एक छक्का और एक चौका, इस तरह ओवर से आए 11 रन।

  • 9:40 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    कुलकर्णी ने की शानदार शुरुआत

    धवल कुलकर्णी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले ओवर में दिए सिर्फ 3 रन।

  • 9:38 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दूसरी पारी हुई शुरू

    हैदराबाद की तरफ से ओपनिंग करने उतरे डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा, जबकि मुंबई की तरफ से पहला ओवर ला रहे हैं धवल कुलकर्णी।

  • 9:19 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    मुंबई ने दिया 150 रनों का लक्ष्य

    कायरन पोलार्ड की 41 रनों की बेहतरीन पारी की मदद से मुंबई ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर बनाए 149 रन। हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बनाने होंगे 150 रन।

  • 9:16 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    8वां झटका

    होल्डर ने छक्का खाने के बाद पोलार्ड को बोल्ड कर दिया है। इस तरह मुंबई को 8वां झटका लग गया है।

  • 9:14 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    छक्का!

    आखिरी ओवर करने जेसन होल्डर आए हैं और दूसरी गेंद को पोलार्ड ने सीमा रेखा के पार भेज दिया है।

  • 9:12 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    महंगा ओवर

    नटराजन का महंगा ओवर। इस ओवर से पोलार्ड ने 3 छक्के जड़ते हुए बटोरे 20 रन।

  • 9:10 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    छक्कों की हैट्रिक

    नटराजन के ओवर में एलबीडब्लू आउट होने से बाल-बाल बचने के बाद पोलार्ड ने लगातार 3 छक्के जड़ दिए हैं।

  • 9:05 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    मुंबई की पारी लड़खड़ाई

    मुंबई ने 18वें ओवर में अपना 7वां विकेट खो दिया है। जेसन होल्डर ने,नॉथन कुल्टर नाइल को 1 रन के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया।

  • 8:56 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    संदीप ने किशन को किया आउट

    इशान किशन ने संदीप शर्मा की गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए हैं। इस तरह मुंबई को छठा झटका लग गया है।

  • 8:52 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बैक टू बैक चौके

    16वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर पोलार्ड ने चौके बटोर लिये है। इन चौकों की मदद से पोलार्ड का निजी स्कोर हुआ 15 रन।

  • 8:43 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    राशिद ने छोड़ा कैच

    राशिद खान को अपने ओवर में किशन का कैच छोड़ना महंगा पड़ा और चौथी गेंद पर अब चौका खा लिया है।

  • 8:41 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    14 ओवर पूरे

    नदीम ने अपने आखिरी ओवर में दिए महज 5 रन। 14 ओवर की समाप्ति के बाद मुंबई 5 विकेट पर 90 रन।

  • 8:35 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    राशिद को मिली पहली सफलता

    राशिद ने अपने तीसरे ओवर में सौरभ (1) को आउट करते हुए मुंबई को 5वां झटका दे दिया है। 

  • 8:31 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    नदीम का शानदार ओवर

    नदीम ने अपने तीसरे ओवर में सूर्यकुमार (36) और क्रुणाल पांड्या (0) को लगातार 2 गेंदों पर पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए मुंबई पर दवाब बना दिया है। मुंबई ने 12 ओवर में 82 रन पर 4 विकेट खो दिए हैं।

  • 8:20 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    छक्का!

    राशिद खान अपना दूसरा ओवर लेकर आए और तीसरी गेंद पर किशन के हाथों छक्का खा गए। राशिद के दूसरे ओवर से आए 13 रन।

  • 8:17 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    9 ओवर का खेल समाप्त

    नदीम का सफल ओवर समाप्त जिससे आए सिर्फ 6 रन। मुंबई 65 रन पर दो विकेट।

  • 8:09 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    राशिद का पहला ओवर

    राशिद खान 8वें ओवर में अपनी गेंदबाजी का आगाज करने आए और सिर्फ 7 रन दिए। 

  • 8:06 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    मुंबई के 50 रन पूरे

    7वें ओवर में टी नटराजन ने दिए सिर्फ 4 रन। मुंबई 2 विकेट पर 52 रन। इशान किशन 2 और सूर्यकुमार 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 7:58 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    गेंदबाजी में बदलाव

    पावरप्ले का आखिरी ओवर और शाहबाज नदीम अपना पहला ओवर करने आए हैं। पहली गेंद पर मिसफील्डिंग और गेंद चौके के लिए सीमा रेखा के पार। अगली गेंद पर भी सूर्यकुमार ने चौका बटोरा।

  • 7:54 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    संदीप को मिली दूसरी सफलता

    चौके के बाद क्विंटन ने लगातार 2 छक्के जड़ दिए हैं। आखिरकार संदीप 16 रन खाने के बाद क्विंटन को 25 रन के निजी स्कोर पर आउट करने में कामयाब हुए हैं।

  • 7:51 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौके से संदीप का स्वागत

    5वां ओवर लेकर आए संदीप शर्मा का क्विंटन ने चौके से स्वागत किया है। 

  • 7:47 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    होल्डर अपना दूसरा ओवर लेकर आए और दूसरी ही गेंद पर चौका खा गए। सूर्यकुमार के बल्ले से निकला ये दूसरा चौका है।

  • 7:45 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    सफल ओवर

    सफल ओवर की समाप्ति जिससे आए 6 रन और 1 विकेट। 3 ओवर बाद मुंबई 1 विकेट पर 16 रन। रोहित के आउट होने के बाद सूर्यकुमार मैदान पर आए हैं।

  • 7:44 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    मुंबई को लगा झटका

    संदीप शर्मा ने अपने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा को कैच आउट करा दिया है। रोहित 4 रन बनाकर वॉर्नर के हाथों लपके गए।

  • 7:39 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    दूसरा ओवर खत्म

    अब्दुल समद की शानदार फील्डिंग और टीम के लिए 2 रन बचाए। दूसरे ओवर से आए 5 रन। मुंबई बिना किसी नुकसान के 10 रन।

  • 7:34 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    संदीप शर्मा के पहले ओवर की 5वीं गेंद पर क्विंटन डी कॉक ने चौका जड़ दिया है। पहले ओवर से आए 5 रन।

  • 7:30 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    रोहित शर्मा की वापसी

    मुंबई के सलामी बल्लेबाज रोहित और क्विंटन मैदान में उतर चुके हैं। टीम के कप्तान रोहित शर्मा 4 मैच के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।

  • 7:06 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

    मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (सी), क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, इशान किशन, क्रुनाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, नाथन कुल्टर-नाइल, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन, धवल कुलकर्णी

    सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर (c), रिद्धिमान साहा (w), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शहजाद नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन

  • 7:01 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    हैदराबाद ने जीता टॉस

    हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतने के बाद पहले चुनी गेंदबाजी।

  • 6:09 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    टॉस अपडेट

    हैदराबाद और मुंबई के बीच मैच का टॉस शाम के 7 बजे होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement