Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. KXIP vs RCB Dream11 Prediction : विराट कोहली की कप्तानी में ये होंगे Dream 11 के धाकड़ खिलाड़ी

KXIP vs RCB Dream11 Prediction : विराट कोहली की कप्तानी में ये होंगे Dream 11 के धाकड़ खिलाड़ी

आरसीबी से विराट कोहली को चुना गया है जो इस टीम के कप्तान होंगे और उनके अलावा पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले देवदत्त पडिकल्ल और एबी डी विलियर्स को जगह मिली है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 24, 2020 7:19 IST
KXIP vs RCB Dream11 Prediction Kings XI Punjab vs Royal Challengers Bangalore Playing XI And Fantasy- India TV Hindi
Image Source : RCB MEDIA KXIP vs RCB Dream11 Prediction Kings XI Punjab vs Royal Challengers Bangalore Playing XI And Fantasy tips 

किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज आईपीएल 2020 का 6ठां मुकाबले खेला जाना है। आईपीएल में अभी तक इन दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। अब तक इन दोनों टीमों के बीच 24 मैच खेले गए हैं जिसमें दोनों टीमों ने 12-12 मुकाबले खेले हैं। ऐसे में आज दोनों टीमें इस रिकॉर्ड में अपनी बढ़त बनाना चाहेगी। आज के मुकाबले में Dream 11 टीम की कप्तानी विराट कोहली करेंगे। आइए देखते हैं  Dream 11 में आज किन खिलाड़ियों को जगह मिली है-

बल्लेबाजी क्रम (विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, देवदत्त पडिकल्ल और मयंक अग्रवाल)

KXIP vs RCB मुकाबले की Dream 11 टीम में बल्लेबाजी क्रम में तीन आरसीबी के और एक पंजाब के बल्लेबाज को जगह मिली है। आरसीबी से विराट कोहली को चुना गया है जो इस टीम के कप्तान होंगे और उनके अलावा पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले देवदत्त पडिकल्ल और एबी डी विलियर्स को जगह मिली है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 89 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले मयंक अग्रवाल भी इस टीम में शामिल है। उम्मीद है सभी खिलाड़ी आज पिछले मैच से और अच्छा प्रदर्शन दिखाएंगे।

ग्लेन मैक्वसेल होंगे ऑलराउंडर और केएल राहुल होंगे विकेट कीपर

KXIP vs RCB मुकाबले की Dream 11 टीम में ऑलराउंडर के रूप में एकमात्र खिलाड़ी ग्लेनमैक्वेल को चुना गया है। मैक्सवेल अपने बल्ले से कमाल दिखाने के साथ साथ गेंदबाजी में भी पंजाब को विकेट दिला सकते हैं। वहीं इस टीम में विकेट कीपर की भूमिका केएल राहुल निभाएंगे। राहुल ने पिछले मैच में 21 रन बनाए थे, लेकिन इस बार उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

गेंदबाजी आक्रमण (डेल स्टेन, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई)

KXIP vs RCB मुकाबले की Dream 11 टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण डेल स्टेन लीड करेंगे उनका साथ भारतीय युवा खिलाड़ी नवदीप सैनी और अनुभवी मोहम्मद शमी देंगे। सैनी और शमी का अपने-अपने पिछले मुकाबलों में प्रदर्शन लाजवाब रहा था। वहीं स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो इस Dream 11 में युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई को जगह मिली है। चहल ने आरसीबी के लिए पिछले मैच में गेम चेंजर की भूमिका निभाई थी, वहीं बिश्नोई काफी किफायती साबित हुए थे।

KXIP vs RCB मुकाबले की Dream 11 टीम : विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विलियर्स, देवदत्त पडिकल्ल, मयंक अग्रवाल, ग्लेन मैक्वसेल, केएल राहुल (उप-कप्तान), डेल स्टेन, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement