किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज आईपीएल 2020 का 38वां मुकाबला खेला जाना है। इस सीजन में यह इन दोनों टीमों की यह दूसरी भिड़ंत है। पिछली बार जब पंजाब की टीम दिल्ली के खिलाफ खेली थी तो उन्हें सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था। आज के मुकाबले में पंजाब की नजरें उस हार का बदला चुकता करने पर होगी। KXIP vs DC मुकाबले की जो आज हमने Dream11 टीम बनाई है उसकी कप्तानी हमने शिखर धवन को सौंपी है, वहीं इस टीम का उप-कप्तान हमने मयंक अग्रवाल को बनाया है। आइए देखते हैं कैसी दिखेगी KXIP vs DC Dream11 टीम-
ये भी पढ़ें - KXIP vs DC : पिछली सुपर ओवर की हार का बदला लेने के साथ जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी पंजाब की नजरें
बल्लेबाजी क्रम (शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और मयंक अग्रवाल)
KXIP vs DC Dream11 टीम में हमने बल्लेबाजों की सूची में शिखर धवन के साथ श्रेयस अय्यर और मयंक अग्रवाल को जगह दी है। धवन ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक लगाया था, वहीं श्रेयस अय्यर और मयंक अग्रवाल भी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। मयंक जब पिछली बार दिल्ली के खिलाफ खेले थे तो उन्होंने 89 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। आज भी इन खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
विकेट कीपर (केएल राहुल और निकोलस पूरन)
KXIP vs DC Dream11 टीम के विकेट कीपर के रूप में हमने केएल राहुल के साथ निकोलस पूरन को चुना है। यह दोनों ही खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। जरूरत है तो बस पूरन को अपने छोटे स्कोर को बड़ी पारी में तबदील करने की। पूरन को हर एक मैच में अच्छी शुरुआत मिली है, लेकिन बहुत कम बार वह उसे बड़े स्कोर में तबदील कर पाए हैं। यहां हमने केएल राहुल को कप्तानी इसलिए नहीं सौंपी है क्योंकि दिल्ली के खिलाफ उनका रिकॉर्ड थोड़ा खराब रहा है। पिछली 8 पारियों में दिल्ली के खिलाफ उनका औसत 24.5 का रहा है।
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : कप्तान स्टीव स्मिथ ने माना, आसान नहीं था सीएसके के खिलाफ 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करना
ऑलराउंडर (अक्षर पटेल और मार्कस स्टॉयनिस)
KXIP vs DC Dream11 टीम में हमने ऑलराउंडर की भूमिका अक्षर पटेल और मार्कस स्टायनिस को सौंपी है। अक्षर जहां पावरप्ले में विकेट लेने के साथ-साथ कसी हुई गेंदबाजी करने में माहिर है और वह अंत में आकर टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन भी बना सकते हैं। वहीं मार्कस स्टॉयनिस का बल्ला भी आग उगल रहा है। पंजाब के खिलाफ पिछले मुकाबले में उन्होंने 21 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली थी।
गेंदबाजी आक्रमण (मोहम्मद शमी, आर्शदीप सिंह, मुर्गन अश्विन और एनरिक नॉर्टजे)
KXIP vs DC Dream11 टीम की गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई मोहम्मद शमी करेंगे और उनका साथ आर्शदीप सिंह, मुर्गन अश्विन और एनरिक नॉर्टजे देंगे। ये सभी खिलाड़ी शुरुआत से ही विकेट निकालने में माहिर है और साथ ही कसी हुई गेंदबाजी से यह टीम को अधिक रन दिला सकते हैं।
KXIP vs DC Dream11 Team : केएल राहुल, मयंक अग्रवाल (vc), शिखर धवन (c), श्रेयस अय्यर, निकोलस पूरन, अक्षर पटेल, मार्कस स्टॉयनिस, मोहम्मद शमी, आर्शदीप सिंह, मुर्गन अश्विन और एनरिक नॉर्टजे