Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020, KXIP vs CSK Highlights : वाटसन और डु प्लेसिस की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी से चेन्नई ने पंजाब को 10 विकेट से हराया

IPL 2020, KXIP vs CSK Highlights : वाटसन और डु प्लेसिस की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी से चेन्नई ने पंजाब को 10 विकेट से हराया

KXIP vs CSK Live Score, IPL 2020 : आईपीएल 2020 का 18वां मुकाबला Kings XI Punjab vs Chennai Super Kings के बीच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 04, 2020 23:11 IST
Shane Watson and Faf Du Plesis
Image Source : IPLT20.COM Shane Watson and Faf Du Plesis

लाइव आईपीएल स्कोर 2020 किंग्स इलेवन पंजाब बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब लाइव स्कोर, लाइव स्कोर अपडेट, लाइव मैच पंजाब बनाम चेन्नई

KXIP vs CSK Live Score, IPL 2020 : आईपीएल 2020 का 18वां मुकाबला Kings XI Punjab vs Chennai Super Kings के बीच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज हम इस लाइव क्रिकेट ब्लॉग के जरिए आपको इस मैच के Live Score, Live Cricket Score, Live IPL Score, KXIP vs CSK Live Score और मैच से जुड़ी अन्य जानकारियां देंगे।

किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा है। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान लोकेश राहुल के अर्धशतक के दम पर 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए।

निकलोस पूरन ने 13 गेंदों पर 33 रनों का योगदान दे इसमें अहम भूमिका निभाई। राहुल ने अपनी 63 रनों की पारी में 52 गेंदों का सामना कर सात चौके और एक छक्का लगाया। चेन्नई के लिए शार्दूल ठाकुर ने दो विकेट लिए। ( इनपुट - आईएएनएस )

टीमें :

CSK-  फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला।

KXIP-  केएल राहुल (विकेटकीपर / कप्तान), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बराड़, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल।

CSK 169/0 (17.1)*

KXIP 178/4 (20)

KXIP VS CSK ipl live cricket score Kings XI Punjab vs Chennai Super Kings live match updates in hindi

Auto Refresh
Refresh
  • 11:10 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चेन्नई ने 10 विकेट से जीता मैच

    चेन्नई की तरफ से वाटसन (83)* और फाफ डु प्लेसिस (87)* के बीच रिकॉर्ड बेस्ट 181 रनों की ओपनिंग साझेदारी से चेन्नई ने 10 विकेट से एकतरफा अंदाज में जीता मैच। पंजाब के किसी भी गेंदबाज को नहीं मिला एक भी विकेट।

  • 11:08 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    17वें ओवर में आए 12 रन

    17वें ओवर में जोर्डन की गेंदों पर फाफ ने मारे दो चौके ओवर से आए 12 रन।

  • 10:56 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    16वें ओवर में आए 6 रन

    16वें ओवर में बिश्नोई की अंतिम गेंद पर वाटसन ने मारा शानदार चौका, इस तरह ओवर से आए 6 रन।

  • 10:51 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्का!

    15वें ओवर में हरप्रीत की 5वीं गेंद पर सामने की दिशा में वाटसन ने मारा शानदार छक्का, इस तरह 150 रनों की पूरी हुई ओपनिंग साझेदारी।

  • 10:48 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    15वें ओवर में हरप्रीत की दूसरी गेंद पर फाफ ने मारा शानदार चौका!

  • 10:45 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    14वें ओवर में आए 12 रन

    पारी के 14वें ओवर में शेल्डन ने एक छक्के के साथ दिए 12 रन।

  • 10:41 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्का!

    14वें ओवर में शेल्डन की चौथी गेंद पर सामने की दिशा में मारा शानदार शॉट हासील किए 6 रन।

  • 10:35 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    12वें ओवर से आए 7 रन

    पारी के 12वें ओवर में बिश्नोई ने एक चौके के साथ दिए 7 रन।

  • 10:29 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौके के साथ डू प्लेसिस ने जड़ी फिफ्टी

    11वें ओवर में जॉर्डन की 5वें गेंद पर एक रन लेकर डू प्लेसिस ने अपने आईपीएल करियर की 15वीं फिफ्टी जड़ी। इस दौरान उन्होंने 33 गेंदे खेली।

  • 10:25 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दो चौकों के साथ वाटसन ने जड़ी फिफ्टी

    11वें ओवर में जॉर्डन की पहली दो गेंदों पर दो लगातार चौके जड़ने के साथ वाटसन ने 31 गेंदों पर अपनी फिफ्टी की पूरी। 

  • 10:22 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    10वें ओवर में चेन्नई का स्कोर हुआ 100 के पार

    10वें ओवर में शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी कि मगर चेन्नई का स्कोर 100 के पार हो गया। ओवर से आए सिर्फ 6 रन।

  • 10:16 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    गगनचुम्बी छक्का!

    9वें ओवर में बिश्नोई की 5वीं गेंद में क्रीज पर घुटने तोड़ वाटसन ने 101 मीटर लंबा छक्का मारा।

  • 10:14 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    पारी के 9वें ओवर में बिश्नोई की दूसरी गेंद पर वाटसन ने फाइन लेग दिशा में मारा शानदार चौका!

  • 10:11 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    8वें ओवर से तीसरा चौका!

    पारी के 8वें ओवर से एक बार फिर तीसरा चौका आया, फाफ ने जगह बना के कवर के उपर से मारा शानदार शॉट, इस तरह हरप्रीत के ओवर से आए 15 रन।

  • 10:10 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    खराब फील्डिंग और चौका!

    एक बार फिर हरप्रीत की तीसरी गेंद पर शमी से मिसफील्ड हुई और वाटसन को मिले चार रन।

  • 10:08 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    पारी के 8वें ओवर में हरप्रीत की दूसरी गेंद पर विकेट के पीछे की तरफ बेहतरीन शॉट मारते हुए हासिल किया चौका!

  • 10:06 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    बिश्नोई ने दिए 6 रन

    पारी के सांतवें ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए रवि बिश्नोई ने एक चौके के साथ दिए 6 रन।

  • 9:59 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पॉवर प्ले हुआ खत्म!

    पॉवरप्ले के अंतिम ओवर में चार चौकों के साथ फाफ ने 18 रन बनाए। इस तरह चेन्नई ने बिना विकेट गंवाए 6 ओवर में जड़ डाले 60 रन।

  • 9:58 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    जॉर्डन की 5वीं गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में गैप में खेलकर फाफ ने फिर हासिल किये चार रन, इस तरह ओवर से आया तीसरा चौका।

  • 9:57 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    एक बार फिर पॉवरप्ले के अंतिम ओवर में जॉर्डन की चौथी गेंद पर फिर फाफ ने मारा शानदार चौका!

  • 9:56 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    स्कूप शॉट!

    6वें ओवर में जॉर्डन की दूसरी गेंद पर फाफ ने शानदार स्कूप शॉट के साथ हासिल किये चार रन।

  • 9:53 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    5वें ओवर से आए 9 रन

    पारी के 5वें ओवर में शमी ने एक चौके के साथ दिए 9 रन।

  • 9:49 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    पारी के 5वें ओवर में शमी की पहली गेंद को लेग साइड में फ्लिक करके फाफ ने हासिल किये चार रन।

  • 9:46 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    गेंदबाजी में बदलाव और चौका!

    पंजाब कप्तान राहुल ने पारी के चौथे ओवर में स्पिन गेंदबाज हरप्रीत बरार को लगाया। उनकी तीसरी गेंद पर वाटसन ने सामने की दिशा में मारा शानदार शॉट और हासिल किये चार रन।

  • 9:42 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    कमाल शॉट!

    तीसरे ओवर में शेल्डन की पांचवी गेंद पर शेल्डन ने सामने की दिशा में मारा शानदार शॉट।

  • 9:38 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दूसरे ओवर में आए 7 रन

    पंजाब की तरफ से पारी के दूसरे ओवर में शमी ने दिए 7 रन। 

  • 9:35 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पहले ओवर में आए दो चौके!

    पारी के पहले ओवर में शेल्डन की तीसरी चौथी गेंद पर वाटसन ने मारे दो शानदार चौके! ओवर से आए 9 रन 

  • 9:17 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पारी समाप्त !

    सीएसके के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया है।

  • 9:10 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    20वें ओवर की दूसरी गेंद पर भी सरफराज ने लगाया बेहतरीन चौका।

  • 9:09 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    20वें ओवर की पहली गेंद पर सरफराज ने किया चौके के साथ शुरुआत।

  • 9:07 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    19वें ओवर की पांचवी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल े ब्रावो को जड़ा चौका।

  • 8:59 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    शार्दुल ठाकुर ने सीएसके के लिए झटका लगातार दूसरा विकेट, केएल राहुल (63) लौटे पवेलियन।

  • 8:56 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    शार्दुल ठाकुर ने किया निकोलस पूरन के विकेट का पतन, 33 रन बनाकर लौटे पवेलियन।

  • 8:52 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    17वें ओवर की चौथी गेंद पर पूरन ने ड्वेन ब्रावो का जड़ा बेहतरीन छक्का।

  • 8:44 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    16वें ओवर की तीसरी गेंद पर पूरन ने सैम करन को जड़ा लंबा छक्का।

  • 8:39 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    राहुल ने शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में जड़ा दूसरा चौका।

  • 8:39 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    छक्के के बाद राहुल ने जड़ा शानदार चौका।

  • 8:38 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    15वें ओवर की दूसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर को छक्का जड़कर केएल राहुल ने पूरा किया अपना अर्द्धशतक।

  • 8:36 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    जडेजा के ओवर की आखिरी गेंद पर पूरन ने छक्का जड़कर खत्म किया पारी का 14वां ओवर।

  • 8:35 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    निकोलस पूरन जडेजा की गेंद पर लगाया धमाकेदार चौका।

  • 8:27 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    रवींद्र जडेजा ने सीएसके को दिलाई दूसरी सफलता, अच्छी लय में नजर आ रहे मनदीप सिंह 27 रन बनाकर लौटे पवेलियन।

  • 8:23 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    पूयीष चावला के ओवर में मनदीप सिंह ने लगाया पारी का दूसरा चौका।

  • 8:22 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    पीयूष चावला की गेंद पर मनदीप सिंह ने लगाया पंजाब की पारी का पहला छक्का।

  • 8:12 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    पीयूष चावला ने अपने ओवर की पहली गेंद पर ही सीएसके को दिलाई पहली सफलता, मयंक अग्रवाल 26 रन बनाकर लौटे पवेलियन।

  • 8:08 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    जीवनदान !

    फाफ डुप्लेसी से छूटा सेट हो चुके मयंक अग्रवाल का कैच।

  • 8:06 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    बदलाव !

    शार्दुल ठाकुर की जगह रवींद्र जडेजा करेंगे पारी का आठवां ओवर।

  • 8:05 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    सातवें ओर की पांचवी गेंद पर केएल राहुल ने ड्वेन ब्रावो को लगाया बेहतरीन चौका।

  • 8:03 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    50 रन !

    7वें ओवर की दूसरी गेंद पर पंजाब ने अपनी पारी में 50 रन पूरे कर लिए। इस दौरान सीएसके की टीम को एक भी विकेट हासिल नहीं किया है।

  • 8:00 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    ड्वेन ब्रावो !

    दीपक चहर की ड्वेन ब्रवो करेंगे सीएसके की पारी का 7वां ओवर।

  • 7:55 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर मयंक अग्रवाल ने किया चौके के साथ शुरुआत।

  • 7:54 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    गेंदबाजी में बदलाव !

    सैम करन की जगह शार्दुल ठाकुर करेंगे पारी का छठा ओवर।

  • 7:49 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर केएल राहुल ने चौका लगाकर खत्म किया सैम करन का ओवर।

  • 7:47 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    सैम करन के ओवर में मयंक अग्रवाल ने अपनी पारी का पहला चौका।

  • 7:42 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    चहर की गेंद पर केएल राहुल ने लगाया पारी का दूसरा चौका।

  • 7:38 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    सैम करन के ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने लगाया पंजाब की पारी का पहला चौका।

  • 7:35 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    किफायती रहा चहर का पहला ओवर !

    दीपक चहर ने अपने पहले ओवर में खर्च किए सिर्फ चार रन।

  • 7:30 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरे !

    आईपीएल 2020 के 18वें मैच के लिए किंग्स इलेवन पंजाब और सीएसके की टीम मैदान पर उतर चुकी है। पंजाब के लिए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं सीएसके के लिए दीपक चहर गेंदबाजी करेंगे।

  • 7:16 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    प्लेइंग इलेवन !

    CSK-  फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला।

    KXIP-  केएल राहुल (विकेटकीपर / कप्तान), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बराड़, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल।

  • 7:16 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    बदलाव !

    किंग्स इलेवन पंजाब ने सीएसके के खिलाफ अपनी टीम में कुल तीन बदलाव किए हैं। पंजाब के प्लेइंग इलेवन में मनदीप सिंह, हरप्रीत बरार और क्रिस जॉर्डन को जगह मिली है। वहीं करुण नायर, जिमी नीशम और के गौतम को टीम से बाहर किया गया है।

    वहीं सीएसके की टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतर रही है।

  • 7:01 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    Toss !

    किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

  • 6:32 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    टॉस अपडेट

    पंजाब और चेन्नई के बीच मैच दुबई में खेला जाएगा। जिसका टॉस शाम के 7 बजे होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement