Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020, KKR vs CSK : कोलकाता के सामने जीत की पटरी पर लौट चुकी चेन्नई को रोकने की कड़ी चुनौती

IPL 2020, KKR vs CSK : कोलकाता के सामने जीत की पटरी पर लौट चुकी चेन्नई को रोकने की कड़ी चुनौती

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 21वां मुकाबला अबु धाबी में खेला जाएगा जिसमें कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 07, 2020 6:33 IST
IPL 2020, KKR vs CSK : कोलकाता के...
Image Source : IPLT20 IPL 2020, KKR vs CSK : कोलकाता के सामने जीत की पटरी पर लौट चुकी चेन्नई को रोकने की कड़ी चुनौती

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 21वां मुकाबला अबु धाबी में खेला जाएगा जिसमें कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। केकेआर और सीएसके दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला अहम होने वाला है क्योंकि केकेआर अभी तक अपने नामी खिलाड़ियों के होते हुए उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाई जिसकी उससे उम्मीद की जा रही थी।

वहीं, चेन्नई की टीम ने पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करते हुए लगातार 3 हार के सिलसिले को तोड़ने में कामयाबी हासिल की थी और अब ये देखना दिलचस्प होगा किया माही की टीम क्या सचमुच लय हासिल कर चुकी है या फिर पंजाब के खिलाफ मिली जीत सिर्फ एक तुक्का थी।

शेन वॉटसन की फॉर्म में वापसी

पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज वॉटसन शानदार पारी खेलकर अपनी फॉर्म हासिल कर चुके हैं और केकेआर के खिलाफ सभी को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। फॉफ डुप्लेसिस इस सीजन चेन्नई के इकलौते ऐसे बल्लेबाज  है जो हर मैच में शानदार लय में नजर आए है। हालांकि टीम का मिडिल ऑर्डर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा है ऐसे में ये मुकाबला मिडिल आर्डर के टेस्ट के लिए एक बड़ा मौका साबित हो सकता है।

MI vs RR : देखिए कैसे अनुकूल रॉय ने पकड़ा हवा में उड़ते हुए कैच, पोलार्ड के साथ मुंबई की पूरी टीम हुई हैरान

कप्तान धोनी अपनी बैटिंग पॉजिशन को लेकर जितना जल्दी स्पष्ट हो जाए, उतना ही टीम के लिए बेहतर होगा। गेंदबाजों को भी औसत से ऊपर का खेल दिखाना होगा। हालांकि ब्रावो और शार्दुल के आने से गेंदबाजी विभाग थोड़ा मजबूत हुआ है लेकिन जडेजा और पीयूष जैसे गेंदबाजों की फॉर्म टीम के लिए चिंता का कारण बनी हुई है।

दिनेश कार्तिक के सामने बड़ी चुनौती

ये मुकाबला KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक के लिये भी एक बड़ी चुनौती होगा जो इस सीजन कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों मामलों में फेल रहे हैं। शुभमन गिल की शानदार फॉर्म सबके सामने हैं, लेकिन उनके सलामी जोड़ीदार सुनील नारायरण का बल्ला पहले मैच से ही खामोश है।

वहीं, इयोन मोर्गन की बैटिंग पॉजिशन को लेकर भी टीम आलोचना का सामना कर रही है। वहीं, टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का भी तूफान अभी तक शांत पड़ा हुआ है।

बल्लेबाजी के इतर कोलकाता गेंदबाजी विभाग अपनी फुल फॉर्म में है। टीम के युवा गेंदबाज कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिस की निगरानी में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में चेन्नई की टीम के सामने गेंदबाजों की इस तिकड़ी से बचकर रहना होगा।

हेड टू हेड : दोनों टीमें 20 बार एक दूसरे भिड़ी है जिसमें 13 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी है। वहीं, 7 बार कोलकात को जीत मिली है।

IPL 2020, MI vs RR : बुरी तरह हार के बाद कप्तान स्मिथ ने बताया, कहां हो रही है लगातार गलतियां

दोनों टीमें इस प्रकार है :

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मुरली विजय, अंबाती रायुडु, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, रुतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा।

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नारायण, पैट कमिन्स, इयोन मोर्गन, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बैंटन, राहुल त्रिपाठी, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, अली खान। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement