Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : टूर्नामेंट से बाहर होंने के बाद राहुल ने दिल्ली के खिलाफ शार्ट रन को किया याद, जो पड़ा काफी भारी

IPL 2020 : टूर्नामेंट से बाहर होंने के बाद राहुल ने दिल्ली के खिलाफ शार्ट रन को किया याद, जो पड़ा काफी भारी

इंडियन प्रीमियर लीग में शुरुआती मैचों के बाद शानदार वापसी करने वाली पंजाब की टीम रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अपने करो या मरो मैच में हार गयी। 

Reported by: Bhasha
Published : November 01, 2020 22:52 IST
KL Rahul, Cpatain KXIP
Image Source : IPLT20.COM KL Rahul, Cpatain KXIP

अबुधाबी| किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स से हार के कारण प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 सितंबर को शॉर्ट रन का फैसला उनकी टीम को भारी पड़ा। इंडियन प्रीमियर लीग में शुरुआती मैचों के बाद शानदार वापसी करने वाली पंजाब की टीम रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अपने करो या मरो मैच में हार गयी।

राहुल ने चन्नई के खिलाफ नौ विकेट से मैच गंवाने के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ यह (टूर्नामेंट अभियान) निराशाजनक रहा। यह निराशाजनक है कि कई मैचों में अच्छी स्थिति में होने के बाद भी हम नतीजों को अपने पक्ष में नहीं कर पाये। इसके जिम्मेदार हम खुद है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ वह शॉर्ट रन (20 सितंबर को दिल्ली के खिलाफ) हमें महंगा पड़ा।’’ उस मैच के सुपर ओवर में जाने से पहले टीवी फुटेज से पता चला कि स्क्वेयर लेग अंपायर नितिन मेनन ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्रिस जोर्डन को ‘ शॉर्ट रन’ के लिये टोका था। टीवी रिप्ले से हालांकि जाहिर था कि जोर्डन का बल्ला क्रीज के भीतर था जब उन्होंने पहला रन पूरा किया ।

मेनन के मुताबिक जोर्डन क्रीज तक नहीं पहुंचे हैं जिससे पंजाब के स्कोर में एक ही रन जोड़ा गया। तकनीकी साक्ष्य होने के बावजूद फैसला नहीं बदला गया। आखिरी ओवर में पंजाब को 13 रन चाहिये थे और पंजाब की टीम एक रन पीछे रह गई। मैच सुपर ओवर में चला गया जिसमें दिल्ली ने जीत दर्ज की। चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। यह दबाव वाला मैच था , हमें उम्मीद थी कि हम 180-190 रन का स्कोर करेंगे। हम दबाव को झेलने में विफल रहे।’’

यह भी पढ़ें- रोमांच से भरा रहा आईपीएल 2020 का 6ठां हफ्ता, मुंबई ने किया क्वालीफाई तो गेल-पांड्या ने तोड़ा नियम

राहुल ने टूर्नामेंट के 14 मैचों में 670 रन बनाये। उन्होंने कहा कि टीम के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही। उन्होंने कहा, ‘‘टीम ने अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन हमारे प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी। शुरूआती मैचों में टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी एक साथ नहीं चली, लेकिन बाद के मैचों में हमने जैसी वापसी की उस पर हमे फख्र है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement