Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020, KKR vs RCB Highlights : घातक गेंदबाजी से आरसीबी ने केकेआर को 8 विकेट से हराया

IPL 2020, KKR vs RCB Highlights : घातक गेंदबाजी से आरसीबी ने केकेआर को 8 विकेट से हराया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच 39 शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी से लाइव स्कोर अपडेट इंडिया टी. वी. स्पोर्ट्स पर।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 21, 2020 22:27 IST
Kkr vs rcb today ipl 2020 match between kolkata knight riders vs royal challengers updates
Image Source : IPLT20.COM Kkr vs rcb today ipl 2020 match between kolkata knight riders vs royal challengers updates

Kkr vs Rcb today IPL 2020 match between Knight Riders vs Royal Challengers Updates

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। कोलकाता की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 84 रन ही बना सकी।

दो बार की विजेता के लिए कोलकाता के लिए कप्तान इयोन मोर्गन 34 गेंदों पर 30 रन बनाए। लॉकी फग्र्यूसन ने 19 और कुलदीप यादव ने 12 रन बनाए।

बेंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज ने 8 रन देकर तीन विकेट लिए। युजवेंद्र चहल ने दो विकेट चटकाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:- 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन) :  देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (C), एबी डीविलियर्स (w), गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, मोहम्मद सिराज, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन) : शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (w), टॉम बैंटन, पैट कमिंस, लॉकी फेमसन, कुलदीप यादव, प्रदीश कृष्ण, वरुण चक्रवर्ती।

लाइव क्रिकेट स्कोर केकेआर बनाम आरसीबी 

RCB 85/2 (13.3)

KKR 68/7 (18)

 

Kkr vs rcb today ipl 2020 match between knight riders vs royal challengers updates

Auto Refresh
Refresh
  • 10:27 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    आसानी से जीती आरसीबी

    पारी के 14वें ओवर में प्रसिद्द कृष्णा की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर कोहली ने अपनी टीम को मैच आसानी से जिताया। इस तरह बैंगलोर ने सिराज 3 विकेट और चहल के 2 विकेट के चलते कसी गेंदबाजी से केकेआर को पहले 84 रन पर रोका। उनकी तरफ से सिर्फ मॉर्गन ही 30 रन बना पाए। जिसके बाद बैंगलोर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आसानी से मैच अपने नाम 8 विकेट से कर लिया। क्रीज पर कोहली (18) और गुरकीरत (21) रन बनाकर नाबाद रहे। 

  • 10:19 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    500वां कोहली का चौका!

    पारी के 13वें ओवर में लोकी की पहली गेंद पर कोहली ने लेग साइड में मारा शानदार चौका, इस तरह ऊन्होने अपने आईपीएल करिए का 500वां चौका मारा।

  • 10:17 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    12वें ओवर से दो चौके!

    पारी के 12वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती की तीसरी और चौथी गेंदों पर लगातार दो चौके गुरकीरत ने मारे, इस तरह ओवर से आए 10 रन।

  • 10:14 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    11वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 11वें ओवर में लोकी फर्गुसन ने दिए 4 रन।

  • 10:10 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    10वें ओवर में वरुण की 5वीं गेंद पर गुरकीरत ने ऑफ साइड में मारा शानदार चौका, ओवर से आए 9 रन।

  • 10:08 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    10वें ओवर में वरुण की दूसरी शार्ट गेंद पर कोहली ने ऑफ साइड में मारा शानदार चौका!

  • 10:05 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    9वां ओवर हुआ समाप्त

    9वें ओवर में लोकी ने दिए 6 रन। कप्तान कोहली और गुरकीरत क्रीज पर नाबाद। 

  • 10:04 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    पारी के 9वें ओवर में लोकी की चौथी गेंद पर गुरकीरत ने ऑफ साइड में कवर्स की दिशा में मारा शानदार चौका!

  • 10:01 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    8वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 8वें ओवर में वरुण ने दिए सिर्फ 2 रन।

  • 9:57 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    रन आउट!

    7वें ओवर में लोकी चौथी गेंद और गलत तालमेल का शिकार बन बैठे देवदत्त पाडिकल, इस तरह वो 25 रन बनाकार हुए आउट। क्रीज पर आए कप्तान कोहली।

  • 9:54 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    विकेट!

    पारी के 7वें ओवर में गेंदबाजी करने आय लोकी फर्गुसन ने अपनी दूसरी ही गेंद पर फिंच को किया आउट, वो 14 रन बनाकर हुए रवाना। क्रीज पर आए गुरकीरत मान।

  • 9:50 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    6वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 6वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने दिए 7 रन।

  • 9:48 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    6वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती की तीसरी गेंद पर देवदत्त ने ऑफ साइड में मारा शानदार चौका!

  • 9:45 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौके से 5वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 5वें ओवर में कमिंस ने अंतिम गेंद पर चौके के साथ दिए 9 रन, फिंच ने लेग साइड में फ्लिक करके हासिल किया चौका।

  • 9:41 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौके के साथ ओवर का अंत

    चौथे ओवर में कृष्णा की अंतिम गेंद पर फिंक ने फाइन लेग दिशा में मारा शानदार चौका, ओवर से आए 13 रन।

  • 9:39 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    पारी के चौथे ओवर में कृष्णा की चौथी गेंद पर मिड ऑफ पर मारा शानदार चौका!

  • 9:37 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    तीसरा ओवर हुआ समाप्त

    पारी के तीसरे ओवर में कमिंस ने दिए 7 रन।

  • 9:35 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पहला चौका!

    पारी के तीसरे ओवर में कमिंस की तीसरी गेंद पर पदिक्कल ने मारा शानदार चौका!

  • 9:32 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दूसरा ओवर हुआ समाप्त

    पारी के दूसरे ओवर में प्रसिद्द कृष्णा ने दिए 4 रन।

  • 9:27 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पहला ओवर हुआ समाप्त

    पहले ओवर में कमिंस ने दिए सिर्फ 4 रन।

  • 9:22 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दूसरी पारी शुरू

    85 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आरसीबी की तरफ से देवदत्त पादिक्कल और आरोन फिंच मैदान में उतरे, जबकि केकेआर के लिए पहला ओवर ला रहे हैं कमिंस।

  • 9:11 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    केकेआर की पारी समाप्त

    अंतिम ओवर में मौरिस ने दिए 10 रन. जबकि अंतिम गेंद पर कुलदीप 12 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह बैंगलोर ने सिराज 3 विकेट और चहल के 2 विकेट के चलते कसी गेंदबाजी से केकेआर को 84 रन पर रोक दिया। केकेआर की तरफ से सिर्फ मॉर्गन ही 30 रन बना पाए,बाकी कोई भी बल्लेबाज नहीं खेल सका। क्रीज पर फर्गुसन (19) रन बनाकर नाबाद रहे। 1-1 विकेट सुंदर और सैनी के नाम भी रहा। 

     

  • 9:03 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    19वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 19वें ओवर में सिराज ने दिए सिर्फ 6 रन।

  • 8:59 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    18वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 18वें ओवर में मौरिस ने दिए 3 रन।

  • 8:56 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    17वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 17वें ओवर में चहल ने दिए एक चौके के साथ 7 रन।

  • 8:51 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    विकेट!

    पारी के 16वें ओवर में सुंदर की चौथी गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में आउट हुए कप्तान इयोन मॉर्गन, इस तरह उन्होंने बनाए 30 रन। क्रीज पर आए लोकी फर्गुसन। 

  • 8:45 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौके से ओवर का अंत

    पारी के 15वें ओवर में सैनी की अंतिम गेंद पर मॉर्गन ने मारा चौका, ओवर से आए 6 रन।

  • 8:40 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    14वां ओवर हुआ समाप्त

    14वें ओवर में सुंदर ने दिए 5 रन।

  • 8:36 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    विकेट!

    पारी के 13वें ओवर में चहल की तीसरी गेंद पर कैच आउट हुए कमिंस, इस तरह वो 4 रन बनाकर पवेलियन रवाना। क्रीज पर आए कुलदीप यादव।

  • 8:34 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    12वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 12वें ओवर में सुंदर ने कसी गेंदबाजी करते हुए नहीं दिया एक भी रन, मेडन ओवर आया।

  • 8:33 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    11वां ओवर समाप्त

    पारी के 11वें ओवर में चहल ने दिए सिर्फ 3 रन।

  • 8:26 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    10वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 10वें ओवर में सुंदर ने दिए 3 रन।

  • 8:20 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    विकेट!

    पारी के 9वें ओवर में चहल की चौथी गेंद पर कार्तिक हुए lbw आउट. इस तरह वो 4 रन बनाकर हुए रवाना। क्रीज पर आए कमिंस।

  • 8:13 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्का के साथ ओवर का अंत

    पारी के 8वें ओवर में सैनी की अंतिम गेंद पर मॉर्गन ने पुल शॉट से मारा बेहतरीन छक्का, ओवर से आए 7 रन।

  • 8:09 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    7वां ओवर समाप्त

    पारी के 7वें ओवर में उडाना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक चौके के साथ दिए सिर्फ 6 रन।

  • 8:05 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पॉवरप्ले हुआ समाप्त

    पॉवरप्ले के अंतिम ओवर में सिराज ने दिए सिर्फ 2 रन। इस तरह पॉवरप्ले तक केकेआर 4 विकेट खोलकर बना पाया सिर्फ 17 रन। आरसीबी की तरफ से सिराज ने 3 तो सैनी ने लिए 1 विकेट।

  • 8:00 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    5वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 5वें ओवर में मौरिस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिया सिर्फ 1 रन।

  • 7:54 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    सिराज ने लिया तीसरा विकेट!

    पारी के चौथे ओवर में सिराज ने तीसरी गेंद पर टॉम बैंटन को किया चलता, इस तरह वो 10 रन बनाकर चलते बने। जबकि सिराज ने मैच में लिया तीसरा विकेट। क्रीज पर आए इयोन मॉर्गन।

  • 7:50 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्के के साथ ओवर का अंत

    पारी के तीसरे ओवर में सैनी की अंतिम गेंद पर बैंटन ने मारा शानदार छक्का, इस तरह ओवर से आए 10 रन और एक विकेट।

  • 7:47 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    3 विकेट के बाद आया पहला चौका!

    पारी के तीसरे ओवर में विकेट गिरने के बाद टॉम बैंटन ने सैनी की तीसरी गेंद पर सामने की तरफ मारा शानदार ड्राइव और हासिल किया चौका!

  • 7:46 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    3 रन पर केकेआर का तीसरा विकेट गिरा

    पारी के तीसरे ओवर में नवदीप सैनी ने अपनी दूसरी गेंद पर शुभमन गिल को 1 रन पर किया चलता, क्रीज पर आए दिनेश कार्तिक।

  • 7:44 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दूसरा विकेट!

    सिराज ने अपने पहले ही ओवर में तीसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी जबकि चौथी गेंद पर नितीश राणा को शून्य पर किया बोल्ड। इस तरह डाला 2 विकेट मेडन ओवर। केकेआर के लिए तीसरे ही ओवर में शुभमन गिल और टॉम बैंटन मौजूद। 

  • 7:40 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पहला विकेट!

    पारी के दूसरे ओवर में सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ओवर की तीसरी बाहर जाती गेंद पर राहुल त्रिपाठी को किया चलता, गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और वो 1 रन बनाकर चलटे बने। क्रीज पर आए नितीश राणा।

  • 7:35 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    मौरिस ने की शानदार शुरुआत

    प्पारी के पहले ओवर में क्रिस मौरिस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिए सिर्फ 3 रन।

  • 7:29 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    मैच हुआ शुरू

    केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी मैदान में उतरें, जबकि बैंगलोर की तरफ से पहला ओवर ला रहे हैं क्रिस मौरिस।

  • 7:19 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन) :  देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (C), एबी डीविलियर्स (w), गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, मोहम्मद सिराज, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।

    कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन) : शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (w), टॉम बैंटन, पैट कमिंस, लॉकी फेमसन, कुलदीप यादव, प्रदीश कृष्ण, वरुण चक्रवर्ती।

  • 7:07 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    केकेआर ने जीता टॉस

    केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतने के बाद लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला। 

  • 6:20 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    टॉस अपडेट

    कोलकाता और बैंगलोर के बीच मैच का टॉस शाम के 7 बजे जबकि मैच की शुरुआत शाम के 7:30 बजे होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement