Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. KKR vs RCB : इयोन मोर्गन की खराब रणनीति पर भड़के गौतम गंभीर, दे दिय ये बड़ा बयान

KKR vs RCB : इयोन मोर्गन की खराब रणनीति पर भड़के गौतम गंभीर, दे दिय ये बड़ा बयान

गंभीर ने कहा "पता नहीं कप्तान मॉर्गन ने क्या सोचकर लॉकी फर्ग्युसन को ओवर नहीं दिया। जबकि इसी खिलाड़ी ने हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। लॉकी फर्ग्युसन ने ही हैदराबाद के खिलाफ जीत दिलाई थी।।"  

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 22, 2020 8:24 IST
KKR vs RCB: Gautam Gambhir angry at Eoin Morgan poor strategy, gave this big statement
Image Source : PTI KKR vs RCB: Gautam Gambhir angry at Eoin Morgan poor strategy, gave this big statement

कोलकाता नाइट राइडर्स को बुधवारा हुए आईपीएल 2020 के 39वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 8 विकेट से बुरी हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 14 रन पर ही उन्होंने अपने 4 विकेट खो दिए थे, इस दौरान मोहम्मद सिराज ने अपना ड्रीम स्पेल डालते हुए तीन विकेट भी चटकाए। केकेार ने निर्धारित 20 ओवर में 84 रन बनाए जिसे आरसीबी ने 13.3 ओवर में चेज कर लिया।

मैच के दौरान केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन के कुछ फैसले ऐसे थे जिसकी हर कोई निंदा कर रहा था। इस दौरान हिंदी कमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर को भी इयोन मोर्गन की रणनीति समझ नहीं आई।

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को ग्लेन मैक्सवेल ने बताया आईपीएल 2020 का यॉर्कर किंग

85 रन डिफेंड करने उतरी केकेआर की टीम के लिए पहला ओवर पैट कमिंस ने डाला जबकि कप्तान इयोन मोर्गन ने दूसरा ओवर प्रसिद्ध कृष्णा को दिया। अपने विकेट टेकिंग गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन को शुरुआत में ओवर ना करवाने पर गंभीर ने कहा कि मॉर्गन की रणनीति उनकी समझ के परे हैं।

गंभीर ने कहा "पता नहीं कप्तान मॉर्गन ने क्या सोचकर लॉकी फर्ग्युसन को ओवर नहीं दिया। जबकि इसी खिलाड़ी ने हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। लॉकी फर्ग्युसन ने ही हैदराबाद के खिलाफ जीत दिलाई थी।।"

ये भी पढ़ें - RR vs SRH Dream11 Prediction : वॉर्नर की कप्तानी में ये होगी आज की ड्रीम11 टीम

केकेआर को दो खिताब जीताने वाले गौतम गंभीर ने इसी के साथ केकेआर के बैटिंग ऑर्डर पर भी सवाल उठाए। केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ आंद्रे रसेल की जगह टॉम बैंटन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी। बैंटन ने हमेशा अपने देश के लिए सलामी बल्लेबाजी ही की है, लेकिन मॉर्गन ने बैंगलोर के खिलाफ उन्हें नंबर चार पर उतारा था।

गंभीर ने कहा "टॉम बैंटन जो एक सलामी बल्लेबाज हैं, उन्होंने अपने देश के लिए हमेशा सलामी बल्लेबाजी ही की है आप उन्हें नंबर चार पर उतार रहे हो ये समझ नहीं आता।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement