अबुधाबी| रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को यहां कहा कि उनकी टीम ने इस बार हर तरह की परिस्थिति के लिये रणनीति तैयार कर रखी है और यही कारण है उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ वाशिंगटन सुंदर की जगह मोहम्मद सिराज को नयी गेंद सौंपी। कोहली की यह रणनीति कारगर साबित हुई। सिराज ने चार ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट लिये। केकेआर आठ विकेट पर 84 रन ही बना पाया। आरसीबी ने 13.3 ओवर में लक्ष्य हासिल करके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी स्थिति मजबूत की।
कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं वाशी (सुंदर) को नयी गेंद सौंपने की सोच रहा था। टॉस गंवाना अच्छा रहा क्योंकि हम भी पहले बल्लेबाजी करते। हमारी रणनीति वाशी और (क्रिस) मौरिस से गेंदबाजी का आगाज करवाना था लेकिन तब हमने मौरिस और सिराज को नयी गेंद सौंपने का फैसला किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘टीम प्रबंधन ने ऐसी संस्कृति तैयार की है जहां सटीक रणनीति होती है। हमारे पास प्लान ए, प्लान बी और प्लान सी होता है। हमें इस रणनीति पर अमल करना होता है। हमने नीलामी में भी कुछ चीजें की थी जिसका फायदा मिल रहा है। आपके पास सभी योजनाएं होती है लेकिन आपको अपने खिलाड़ियों पर विश्वास होना चाहिए।’’
कोहली ने मौरिस और सिराज की विशेष रूप से प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘मौरिस जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है। वह ऐसा खिलाड़ी है जो नेतृत्व करना चाहता है। वह ऊर्जावान है। वह गेंद से, बल्ले से और क्षेत्ररक्षण में योगदान दे सकता है।’’
कोहली ने कहा, ‘‘सिराज के लिये पिछला साल मुश्किल रहा और उसकी काफी आलोचना हुई। इस बार उसने कड़ी मेहनत की और वह नेट्स पर भी अच्छी गेंदबाजी कर रहा था। अब उसके परिणाम नजर आ रहे हैं। ’’ मैन ऑफ द मैच सिराज ने कप्तान कोहली का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उन्हें नयी गेंद सौंपी।
IPL 2020 : घातक गेंदबाजी से इस कारनामे को अंजाम देने वाले पहले गेंदबाज बने सिराज
उन्होंने कहा, ‘‘विराट का आभार कि उन्होंने मुझे नयी गेंद दी। मैंने नयी गेंद से काफी अभ्यास किया था। हमने यह योजना नहीं बनायी थी कि मैं नयी गेंद से गेंदबाजी करूंगा लेकिन जब हम मैदान पर पहुंचे तो विराट भाई ने कहा, मियां तैयार हो जाओ। नितीश राणा को की गयी गेंद बहुत अच्छी थी। हमने वैसा ही किया जैसे रणनीति बनायी थी।’’