
कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ जारी IPL के 13वें सीजन के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेल रही मुंबई इंडियंस को इस सीजन के अपने पहले ही मैच में चेन्नई के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जबकि कोलकाता का इस सीजन ये पहला मुकाबला है।
इस मैच के लिए मुंबई ने अपनी टीम में क्विंटन डिकॉक, कीरेन पोलार्ड, जेम्स पैटिनसन और ट्रेंट बोल्ट जबकि कोलकाता ने आंद्रे रसेल पैट कमिंस, सुनील नरेन को विदेशी खिलाड़ी के तौर पर प्लेइंग इलेवन में रखा है। बता दें, कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार IPL का आयोजन लगभग 6 महीने बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जा रहा है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:-
मुंबई इंडियंस (Playing XI) : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरेन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
कोलकाता नाइटराइडर्स (Playing XI) : सुनील नरेन, शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (w / c), निखिल नाइक, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, संदीप वारियर, शिवम मावी