कोलकाता नाइट राइडर के खिलाफ मुंबई इंडियन्स के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन फील्डिंग के दौरान उन्होंने अपनी टीम के लिए बांउड्री के पास एक ऐसा कैच लपका जिससे मैच का रुख बदल गया।
पंड्या ने केकेआर की पारी 12वें ओवर की चौथी गेंद पर नितीश राणा (24) को अपने अद्भुत कैच से पवेलियन वापस लौटने के लिए मजबूर कर दिया। राणा केकेआर की लड़खड़ाती हुई पारी को संभालने की कोशिश में थे लेकिन बढ़ते हुए रन रेट के दवाब में उन्होंने बड़ा शॉट खेला लेकिन पंड्या के शानदार प्रयास ने गेंद को बाउंड्री के पार नहीं जाने दिया।
राणा से पहले कप्तान दिनेश कार्तिक (30), सुनील नरेन (9) और शुभमन गिल (7) जैसे बल्लेबाज वापस लौट चुके थे।
केकेआर का इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में यह पहला मैच है जबकि मुंबई की टीम अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है। टूर्नामेंट के इस 5वें मैच में केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर मुंबई की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था।
मुंबई की टीम ने इस मोके का फायदा उठाते हुए कप्तान रोहित शर्मा के दमदार 80 रनों की परी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 195 रनों का चुनौतिपूर्ण स्कोर खड़ा किया है।
ऐसे में मुंबई की टीम अपनी मजबूत गेंदबाजी लाइनअप के साथ टूर्नामेंट में अपना जीत खाता खोलना चाहेगी।